Tata Punch: वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए मार्केट में जानी जाती है. ऐसे में अगर आप भी टाटा की कोई शानदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि आज हम टाटा के एक धांसू एसयूवी के बारे में बताएंगे जो, आपके कारों के विश लिस्ट में शामिल हो सकती है. इस पॉपुलर एसयूवी का नाम टाटा पंच (Tata Punch) है जो अपनी खासियत के कारण ग्राहकों के गदर मचा रखी है. खास बात यह है कि आप इस कार की बेहद ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
कम्पनी के इस एसयूवी को आप एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो यह कार आपको 6.59 लाख रुपये में पड़ेगी. हालंकि, इतना अधिक बजट नही होने के कारण आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं. जिससे आप बहुत ही कम दामों में इस एसयूवी को अपने नाम करा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी के इस धांसू फाइनेंस प्लान के बारे में.
ये भी पढ़ें : Top Electric Cars: पहली नजर में दिल को छू लेगी ये धांसू कारें, सलेक्ट कीजिए अपनी फेवरेट कार
क्या है कंपनी का फाइनेंस प्लान?
इस गाड़ी को डाउन पेमेंट पर खरीदने के लिए कोई भी ऑनलाइन बैंक से आपको 5,59,491 रुपये का लोन मिल जाएगा. जिसके बाद एजेंसी को 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. कंपनी की इस एसयूवी पर बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है. अगर आप इस गाड़ी पर 5 साल का फाइनेंस प्लान लेते हैं तो आपको हर महीने 11,833 रुपये की मंथली ईएमआई भरना पड़ेगा.
Tata Punch: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कम्पनी के इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद है. वही इस कार में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जो 84.48 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है. वही कंपनी का दावा है कि यह कार 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें : Maruti की इस कार को 60 से अधिक देशों में किया जायेगा निर्यात, जानें कंपनी का धांसू प्लान