Site icon Bloggistan

382 लीटर का बूट स्पेस, 25 की माइलेज, यह है Tata की धांसू एसयूवी कार

Tata Nexon: टाटा मोटर्स अपनी कारों में कम कीमत पर ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट की कंपनी की एसयूवी कार है नेक्सन। बाजार में इसका पेट्रोल और ईवी दोनों वर्जन मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर नए कलर्स में उतारा है। आइए आपको बताते हैं इसके लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे मे डिटेल।

सालाना बिक्री में बढ़ोत्तरी

Tata Nexon 5 सीटर कार है इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 1199 cc  से लेकर 1497 cc तक का दमदार इंजन मिलता है। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर 2023 में नेक्सन की कुल 16887 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि साल 2022 अक्टूबर में यह संख्या केवल 13767 थी। जिससे पता चलता है कि इसकी सालाना बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है।

ये भी पढे़ : गरीबों के लिए तोहफा…₹5 लाख से कम में मिल रही ये शानदार कारें, देती हैं दिलखुश कर देने वाला माइलेज

चार वेरिएंट और सात कलर

टाटा की यह धांसू कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार 113.31  से लेकर 118.27 bhp तक की पावर निकालती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में चार ट्रिम Smart, Pure, Creative और Fearless आते हैं। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

हाई माइलेज कार

कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 17.01  से लेकर 25.4 kmpl तक की माइलेज मिलती है। यह कार डीजल वेरिएंट में भी आती है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm का है, जिससे इसे खराब रास्तों में चलाना आसान है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ ऑफर की जा रही है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version