Site icon Bloggistan

Tata की यह नई इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में देगी लग्जरी कार का मजा, जानें डिटेल

Tata Harrier EV: कार निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक कारों में हाथ आजमा रही हैं। इसी कड़ी में टाटा अपनी मस्कुलर कार में से एक Harrier का ईवी वर्जन लेकर आने वाला है। कंपनी ने इस नई कार को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Tata Harrier डीजल का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। जिसके बाद इस कार की डिमांड बढ़ी है और इस पर करीब 2 माह तक की वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए आपको इस खबर में Tata Harrier EV के बारे में बताते हैं।

बदल देगी ईवी कारों की सूरत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। कार में सभी एडवांस सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स दिए जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लॉन्च की आधिकारिक डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कार अप्रैल 2025 तक बाजार में उपलब्ध होगी।

ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक गाड़ी का चक्कर छोड़ो, ₹60 हजार से भी कम कीमत में घर ले जाएं 83KM की माइलेज देने वाली बाइक

Atto 3 और MG ZS EV से मुकाबला

Tata Harrier EV पांच सीटर suv कार होगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा। यह कार बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील के साथ आएगी। बाजार में इस कार का मुकाबला Atto 3 और MG ZS EV जैसे गाड़ियों से होगा। यह हाई एंड कार होगी, जिसे खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करने के लिए बनाया गया है।

400 किलोमीटर की रेंज देगी

Tata Harrier EV एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में डुअल मोटर सेटअप होगा। यह ऑल व्हील ड्राइव कार होगी। जिसमें चारों पहिए चलते हुए इसे जरूरत अनुसार पावर देंगे।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version