Yamaha Aerox 155 : Yamaha Aerox 155 स्कूटर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटरों में से एक है. ऐसे में यदि आप भी कोई खूबसूरत स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो आप यामाहा के इस स्कूटर के बारे में विचार कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लाजवाब फीचर मिलने के साथ साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है. वहीं, इसकी कीमत 1.73 लाख रुपए है.
Yamaha Aerox 155 स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट – Aerox 155 Standard और Aerox 155 MotoGP Edition और 5 रंगों में पेश किया है. जिसकी कीमत 1.73 लाख और 1.75 लाख रुपए रखी गई है. फीचर्स के तौर पर स्कूटर में यूएसबी चार्जर, एक्सटर्नल फ्यूल लीड आदि मिलता है. वहीं, सामान रखने के लिए 24.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज क्षमता भी मिलता है.
ये भी पढे़ : Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा
Yamaha Aerox 155 : इंजन
इस स्कूटर में 155 सीसी bs6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.75बीएचपी की पावर और 13.9 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के फ्रंट और रेट में डिस्क और ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. खास बात ये हैं कि ये एंटी लॉकिंग बेकिंग सिस्टम के साथ आता है. वहीं, स्कूटर का कुल वजन 126kg है और इसमें 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
₹5,949 की EMI पर घर ले जाएं
जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि कंपनी ने इस स्कूटर को 1.73 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि आप इसे फुल पेमेंट देकर खरीदने में सक्षम नहीं है तो ईएमआई ऑप्शन बेस्ट होगा. किस्त पर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी को ₹8,670 रुपए डाउन पेमेंट करना पड़ेगा तथा 3 साल तक 5,949 ईएमआई जमा करना होगा..
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें