Site icon Bloggistan

अब होंडा को बोलिए बाय! महज ₹5,294 की EMI पर घर ले जाएं TVS Rider, लुक देख दिल खुश हो जायेगा

TVS Rider 125

TVS Rider 125

TVS Rider : टीवीएस मोटर्स ने अपने Rider 125 सीसी वाली बाइक के बदौलत आज मार्केट में एक अलग पहचान हासिल किया है. कंपनी ने इस बाइक को कुल चार वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध कराती है. इसमें शानदार फीचर्स के साथ 56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इतना ही नहीं इसका लुक मिनटों में किसी को दीवाना बना देगा. ऐसे में यदि आप भी बढ़िया माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से….

महज 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर का गति पकड़ लेती है ये

टीवीएस राइडर में 124.28 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन मिलता है जो 11.2bhp की पावर और 11.2 एमएम का पिक टॉक प्रोड्यूस करता है. खास बात यह है कि ये बाइक महज 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

ये भी पढे़ : पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Hero XF3R बाइक, जानें किन खूबियों से होगी लैस

कैसे खरीद सकते हैं इसे महज ₹5,294 में TVS Rider

यदि आप भी इस बाइक को खरीदने जाते हैं तो यह आपको 1.11 की शुरुआती कीमत में मिलेगी. हालांकि इसके भी टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 1.22 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, क्योंकि कंपनी इस बाइक पर फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. टीवीएस राइडर 125 सिंगल सीट डिस्क वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 1,05,870 रुपए का लोन मिल जाएगा. इसके बाद आपको कंपनी को 5,572 रुपए डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. तथा 10% के ब्याज दर से 2 साल तक आपको प्रतिमाह 5,294 रुपए ईएमआई देना होगा.

अब होंडा को बोलिए बाय

यदि आप होंडा के SP 125 बाइक को खरीदते हैं तो ये आपको 1,00,222 लाख रुपए की कीमत में मिलेगी. इसके साथ ही ये इसमें 124cc का इंजन मिलेगा जो 10.72बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करेगा. हालांकि, लुक के मामले ये राइडर होंडा को मात देती है.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी और विभिन्न स्रोतों के आधार पर दी गईं है. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version