Site icon Bloggistan

Safe Driving Tips: अगर आपको भी है जिंदगी से प्यार, तो ड्राइविंग सीखते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

Car Driving Tips

Car Driving Tips (File photo)

Safe Driving Tips: शुरुआत के दिनों में जब भी हम कार चलाना सीखते हैं, तो कार ड्राइविंग सीखने वाले आपसे हमेशा एक ही बात कहते हैं कि कार चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है. लेकिन जब हम पहली बार स्टियरिंग पकड़ते हैं, तो हम घबरा जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कर सीखते वक्त इन बातों का ख्याल रखते हैं तो आपको कार चलाना आसान लगने लगेगा.


Driving सीखने से पहले आपको यातायात नियमों (Traffic Rules) के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए. अगर आप ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक कार चलाओगे तो आप सड़क पर खुद के साथ दूसरों को भी दुर्घटना (Accidents), चालान आदि से बचा सकतें है.

सिमुलेटर का करें यूज़


सिमुलेटर ड्राइविंग का फर्स्ट लर्निंग स्टेप है. जब भी हम ड्राइविंग सीखने जाते हैं तो ड्राइविंग मास्टर सबसे पहले स्टूडेंट्स को एडवांस ड्राइविंग ट्रेनिंग सिमुलेटर से करवाई जाती है. इसका फायदा ये होता कि जो व्यक्ति कार चलाना सीख रहा है, सड़क पर गाड़ी के बैलेंस, दूसरी गाड़ियों से दूरी, हर मोड़ पर स्पीड लिमिट, ओवरटेकिंग के टाइम पर कॉन्फिडेंस, ब्रेक लगाना आदि जरूरी चीजों को सिमुलेटर पर ही सीख लेता है, इसके बाद जब स्टूडेंट सड़क पर गाड़ी चलाता है तो उसे ड्राइविंग की बेसिक बातें पता होती हैं.

स्पीड गाड़ी न चलाएं


अक्सर जब भी कोई व्यक्ति न्यू न्यू गाड़ी चलाना सीखता है तो वह बहुत स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. लेकिन वो ये भूल जातें हैं कि जितनी स्पीड गाड़ी की होगी उतनी स्पीड से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ेगी. इसलिए सड़क पर हमेशा गाड़ी स्लो स्पीड में रखनी चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

सीट बेल्ट पहने


यह गाड़ी सीखने वाले और चलाने वाले दिनों के लिए बहुत जरूरी होता है. जब भी आप गाड़ी चलाने जाएं तो सबसे पहले सीट बेल्ट पहनें.साथ ही पीछे बैठे लोगों को भी पहनने को बोलें. ऐसा न करने पर यह अपराध माना जायेगा और आपको जुर्माना भी लग सकता है. ध्यान रहे कि आपको सीट बेल्ट चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सेफ्टी के लिए पहनना है. ज्यादातर सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट्स में ये देखा गया है कि ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.

आईना का यूज करें

कार चलाते टाइम रियर व्यू मिरर और साइड मिरर का सही तरीके से यूज करें, इससे राइट, लेफ्ट या फिर पीछे से आने वाली गाड़ी पर नजर बनी रहेगी. कार को रिवर्स करते टाइम पीछे देखने के लिए कार के बाहर सिर निकालने से बचना चाहिए. वैसे अब तो कार में स्क्रीन पर सब दिखाई देती है जिससे यह काफी आसन हो गया है.

ध्यान सिर्फ सड़क पर रखें

गाड़ी चलाते टाइम आपका फोकस सिर्फ सड़क पर ही होना चाहिए. गाड़ी चलाते टाइम फोन पर बात या मैसेज करने से बचना चाहिए, गाड़ी में बैठे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि कई बार बातों-बातों में कार के बैलेंस पर ध्यान नहीं जाता और हादसा हो जाता है.

लाइसेंस जरूरी है


जब भी आप ड्राइविंग सीखने जाएं, तो सबसे पहले आपके पास लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास लाइसेंस नहीं रहने पर आपका चालान भी कट सकता है.

यह भी पढ़ें: Safest Car in India: जरूरी बात! अगर आपको भी है अपने जिंदगी से प्यार, तो खरीदें ये सुरक्षित कार, जानें

Exit mobile version