Site icon Bloggistan

नई स्मार्ट Royal Enfield Shotgun 650 या फिर Interceptor 650 कौन सी बेस्ट? जानें डिटेल

Royal Enfield Shotgun 650: बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक्स का अलग ही क्रेज है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Royal Enfield Shotgun 650 को लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन बाइक केवल 25 लोगों को दी जाएगी। आइए इस खबर में Shotgun 650 और बाजार में पहले से मौजूद Interceptor 650 के बारे में जानते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650

इस बाइक में डैशिंग कलर ऑप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसमें ब्लू और ब्लैक कलर थीम के साथ नियॉन कलर के हाइलाइट मिल रहे हैं। केवल 25 ग्राहकों को ही यह लिमिटेड एडिशन बाइक मिलेगी। Shotgun 650 में 650 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

सुपर कूल बाइक में पीशूअर एग्जॉस्ट

इस सुपर कूल बाइक में पीशूअर एग्जॉस्ट है। जिसमें काफी बेसफुल आवाज निकलती है। Royal Enfield Shotgun 650 में बड़ी फ्यूल के साथ स्टाइलिश हैंडलबार मिलता है। यह बाइक 4.35 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। यह 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क देगी। इसमें राउंट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बार एंड मिरर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ₹1 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाएं Suzuki Access 125, 1L पेट्रोल में चलेगा 64KM

Royal Enfield Interceptor

इसकी सीट हाइट 804 mm  की मिलती है। Royal Enfield Interceptor 650 का बेस मॉडल 302418 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक 648 cc के जानदार इंजन के साथ आती है। इसमें 23 kmpl की माइलेज निकलती है। यह 13.7 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसका टॉप मॉडल 330272 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह क्रूजर बाइक है, जिसमें ट्यूबेलस टायर मिलते हैं। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। बाइक में कुल वजन 213 kg का है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version