Riding Tips:बारिश का मौसम आते ही लोगों के लिए ये मुसीबत पैदा हो जाती है कि, वो कैसे बाहर निकलें, लेकिन जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हें तो बाहर निकलना ही पड़ेगा.भारत में आज भी ज्यादातर लोग टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं.ऐसे में अगर आप बाइक पर हैं और बारिश में या फिर जलजमाव की कंडीशन में आपको बाहर जाना है तो आपको कुछ बातों को ख्याल रखना बेहद जरूरी है.वरना आपको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.आखिर वो कौन सी जरूरी बातें हैं, जिन्हें ध्यान रखकर आप बारिश के मौसम में बाइक से आसानी से जा सकते हैं.
हेलमेट जरूर लगाएं
नियमों के मुताबिक हेलमेट लगाना वैसे भी बहुत जरूरी है .लेकिन बारिश के दौरान या फिर बारिश के बाद अगर आप बाइक से बाहर जा रहे हैं तो आपको हेलमेट हर हाल में लगाना चाहिए.हेलमेट आपको किसी भी हादसे से बचाता है.अगर आप हेलमेट लगाएं और बारिश होने लगे तो बारिश की बूंदें आपके चेहरे पर नहीं आएंगी और बाइक चलाना काफी आसान हो जाएगा.
जलजमाव वाली सड़क पर ना जाएं
कई बार हम ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे हमें बाद में पछताना पड़ता है.कोशिश करें कि, कभी भी जलजमाव वाली सड़क पर अपनी बाइक नहीं निकालें.क्योंकि हो सकता है कि, उस सड़क पर गड्ढे हों और आप किसी हादसे का शिकार हो जाएं.इसलिए हमेशा सावधानी ही बचाव होती है.
फिंगर वाइपर है बड़े काम का
फिंगर वाइपर बारिश के मौसम में बड़े ही काम की चीज है.अगर आप बारिश में बाइक से जा रहे हैं तो आप इससे आसानी से हेलमेट पर आने वाले पानी को साफ कर सकते हैं, जिससे आपको रास्ता साफ दिखेगा.हादसा होने की संभावना लगभग ना के बराबर होगी.
गाड़ियों से बनाएं उचित दूरी
बारिश में आपको दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी पर चलना चाहिए.जिससे हादसे की गुंजाइश ना के बराबर रहे.कई बार बारिश के दौरान जाम लगना आम बात हैं.ऐसे में अगर आप दूसरी गाड़ी से सटकर चलेंगे तो इसमें दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है.वहीं अगर सामने किसी कार ने अचानक से ब्रेक लगा दिया तो आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.
अचानक ब्रेक नहीं लगाएं
कभी भी बारिश में अचानक ब्रेक नहीं लगाना चाहिए.अगर किसी कारण से आपको ब्रेक लगाना पड़ता है तो फ्रंट और रियर ब्रेक एक साथ लगाएं.वहीं जब सामान्य ब्रेक लगाना हो तो सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल करें.जो सबसे जरूरी बात है कि, कभी भी टर्न के दौरान ब्रेक नहीं लगाएं.
ओवर स्पीड से बचें
कई बार बारिश के मौसम में लोग खतरनाक तरीके से बाइक चलाने लगते हैं.ओवरस्पीडिंग करने लगते हैं.ऐसे में अगर आप ओवर स्पीडिंग करेंगे तो आप फिसलन वाली जगहों पर हादसे का शिकार हो सकते हैं.बाइक हो या स्कूटी कभी भी तेज रफ्तार में नहीं दौड़ानी चाहिए.अगर आप तेज रफ्तार में हैं तो कभी भी बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
हेडलाइट रखें ऑन
ज्यादा बारिश के दौरान कई बार विजिबिलटी कम हो जाती है. हेडलाइट को ऑन रखकर आप आसानी से राइड कर पाएंगे.साथ ही सामने से आ रहे वाहन को भी इससे काफी मदद मिलेगी.
फिसलन वाली जगह बरतें सावधानी
कोशिश करें कि फिसलन वाली जगहों से आपको बाइक ना निकालनी पड़े.लेकिन अगर आप बाइक निकालते हैं तो आप कोशिश करें कि हैंडल को सीधा रखें और बाइक को सीधी तरफ ले जाएं.वहीं अगर आपको टर्न लेना है और आगे फिसलन है तो स्पीड को काफी स्लो रखें.जरा सी सावधानी से आप हादसा होने से रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Folding Motorcycle: ऑटो सेक्टर ने हासिल की एक और कामयाबी, सीएसई इवेंट में फोल्डिंग मोटरसाइकिल की जबरदस्त एंट्री,जानें