Revolt RV400: इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट का नया क्रेज हैं। इसी कड़ी में एक धांसू बाइक है Revolt RV 400. यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 km तक चलती है। इस तेज स्पीड बाइक में 72V 3.24kWh की धाकड़ लिथियम बैटरी दी गई है। न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए इसमें स्टाइलिश एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाजार में मुकाबला Ather 450X, TVS iQube Electric और Ola S1 Pro से है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी
यह बाइक सड़क पर 85 km/hr की टॉप स्पीड देता है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा बाइक में रिवोल्ट ऐप है, जिससे राइडर स्मार्टफोन बाइक से कनेक्ट हो जाता है। आप अपनी हॉल हिस्ट्री, बैटरी स्थिति, शेष रेंज और निकटतम स्वैप स्टेशन सहित अन्य जानकारी आसानी से ले सकते हैं।
ये भी पढे़ : 83 हजार रुपए लेकर जाएं और शोरूम से चमचमाती ये कार घर लेकर आएं, जानें कैसे?
कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक का वजन 108 kg का है, इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें जियोफेंसिंग का एडवांस फीचर मिलता है, जिससे जगहों को लोकेट कर सकते हैं। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम है, इससे टू व्हीलर के फिसलने पर दोनों टायरों को कंट्रोल करने में आसानी होती है। Revolt RV400 बाजार में 1.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।
17 इंच के टायर
बाइक की बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 170 Nm की टॉर्क मिलती है, जो इसे हाई स्पीड देती है। इसमें आरामदायक सफर के लिए फ्रंट टायर पर इंवर्टेड फ्रोक और रियर टायर पर मोनोशॉक सस्पेंशन है। यह स्टाइलिश बाइक 17 इंच के टायर के साथ मिलती है, जिससे इसके लुक्स एन्हांस होते हैं। इसमें कई कलर ऑप्शन हैं। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm का है। बाइक की सीट हाइट 814 mm की है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें