Nissan X-Trail Launch: जापानी निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में Nissan Qashqai, X-Trail और Juke SUVs से पर्दा उठाया था. निसान, भारत में अपनी दो ग्लोबल SUVs की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. जिसमें से निसान एक्स-ट्रेल 2023 के मध्य तक बाजार में आ सकती है. यह कार रेनॉल्ट-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड फोर्थ जेनरेशन मॉडल होगा. लॉन्च होने के बाद यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी. साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इसके अलावा इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है.
कैसा है इसका इंजन
Nissan X-Trail में 1.5- लीटर का टर्बों पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 163 PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. कार में बड़ा 12.3 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम देखने के मिलेगा. Nissan X-Trail में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स और आठ-तरफ़ एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Toyota की ये धांसू कार जल्द ही CNG अवतार में देगी दस्तक, बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल, कीमत बस इतनी
दमदार फीचर्स हैं Nissan X-Trail
फीचर्स के मामले में यह एसयूवी अच्छे अच्छे गाड़ी को मात देगी. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, LED हेडलैंप, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा सहित कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
कीमत और लॉन्चिंग : Nissan X-Trail
अगर बात करें इसके कीमत के बारे तो, बता दें कंपनी ने इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं इसे जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें