Nissan Magnite: बाजार में बजट कारों का चलन है। इसी सेगमेंट में 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में दो धांसू कार आती हैं। हम बात कर रहे हैं Nissan Magnite और tata punch की। आइए आपको इस खबर में इन दोनों एसयूवी कारों के फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Nissan Magnite
कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें सात वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। Nissan Magnite 19.34 kmpl की माइलेज निकालता है। कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। निसान की इस कार में 8 कलर अवेलेबल है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
96 Nm का टॉर्क जनरेट होता है
कार 100 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। इसमें डिफॉगर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ एयरबैग मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस
Tata Punch
पंच में 86.63 bhp की हाई पावर मिलती है। यह पांच सीटर फैमिली कार धाकड़ इंटीरियर के साथ आती है। इसमें 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो इसे हाई क्लास लुक देती। टाटा मोटर्स की यह स्टाइलिश कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।
26 की माइलेज
इस स्पोर्ट्स लुक कार में 1199 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कार में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दो इंजन टाइप आते हैं। साल 2024 में इसका ईवी वर्जन लॉन्च होगा। सीएनजी पर यह 26.99km/kg की माइलेज देती है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें