Site icon Bloggistan

मार्केट में हुड़दंग मचाने आ रही नई Tata Curvv SUV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

Tata Curvv SUV : बहु प्रतीक्षित कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों काफी तेजी से एसयूवी गाड़ियों को पेश कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा मॉडल को भी अपडेट करने का काम कर रही है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा बहुत जल्द अपनी Curvv SUV को लाने वाली है. बता दें, इसकी तैयारी अब अपने अंतिम चरण पर है. क्योंकि अब कम्पनी इसका परीक्षण कर रही है. जिसकी तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि इस बार सामने आई स्पाई तस्वीरों में ये कार बिना किसी कवर की दिख रही है, जिस कारण इसके फीचर्स, डिजाइन आदि के बारे में काफी हद तक खुलासा कर दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके बारे में और डिटेल से….

इन खूबियों के साथ आयेगी ये कार

कैमरे में कैद हुई तस्वीर को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसके केबिन में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील आदि देखने को मिला है. वहीं, कार के बाहरी पार्ट्स की बात करें तो बता दें, इसके फ्रंट में एलईडी स्ट्रिप, रियर प्रोफाइल वाली एलईडी टेल लाइट्स, वर्टिकल हैंडलैम पोजीशन आदि इसके लुक में चार चांद लगा रहा है.

ये भी पढे़ : टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की नींव हिलाने आ रही kia की ये नई कार, ADAS सहित कई सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस

कैसा है Tata Curvv SUV का डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो शो 2023 में शो केस किया गया था. इस एसयूवी में सॉलिड डिजाइन मिलने के साथ स्लाइडिंग रूफ मिलने की संभावना है. वहीं, इसके पावरर्ट्रेन और रेंज की अभी जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी इसे पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन के साथ पेश करेगी.

Tata Curvv SUV कब होगी लॉन्च

Tata Curvv SUV को अगले साल यानी 2024 के तिमाही तक लॉन्च कर दिया जायेगा. वहीं, लॉन्चिंग के बाद ये Maruti Suzuki Grand Vitara , Hyundai Creta आदि को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version