Site icon Bloggistan

New Car Launch: Mahindra ने Bolero Neo लिमिटेड एडिशन को किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत

New Car Launch

Bolero Neo Limited Edition(Twitter)

New Car Launch: इंडियन ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra हर साल नई-नई एसयूवी Cars लॉन्च करती है. इसी सेगमेंट में कम्पनी ने लेटेस्ट मॉडल टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड Bolero Neo Limited Edition लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नई एसयूवी का लुक आम बोलेरो नियो से बिलकुल अलग है. साथ ही इसमें कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी जोड़े गए है.

यह नई लिमिटेड एडिशन पुरानी टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट से अधिक महंगी है. बता दें कि, कंपनी ने इस मॉडल को 11.19 लाख में मार्केट में उतारा था. वहीं Bolero Neo Limited Edition एसयूवी टॉप-स्पेक वेरिएंट N10 (O) से 78,000 रुपए सस्ती है.कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन में कई सारे बदलाव किए है. जैसे-नई फॉग लाइट्स, रूफ स्काई-रैक, LED DRLs, हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर फिनिशिंग में स्पेयर व्हील कवर.

New Car Launch: कैसा है इसका इंटीरियर

एसयूवी की इंटीरियर की बात करें तो कम्पनी ने इसमें डुअल-टोन लेदर सीट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टेबिलिटी, ड्राइवर और आगे बैठने वाली सवारियों के लिए लुंबर सपोर्ट भी दी है. साथ ही इस कार में सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट किए गए है, वहीं पहली और दूसरी रो की सवारियों के लिए आर्मरेस्ट लगाया गया है.

फीचर्स

अगर इस एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. हालांकि इस लिमिटेड एडिशन में अन्य कारों की तरह एप्पल कारप्ले और और एंड्रायड ऑटो की सपोर्ट नहीं मिलेगी. बोलेरो नियो का नया एडिशन रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, Mahindra Bluesense कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है.

इंजन

7 सीटर इस एसयूवी के बैक में साइड-फेसिंग जंप सीट दी गई है. वही इसमें 1.5L mHawk 100 डीजल इंजन पावर दी गई है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए है. हालांकि, इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) फीचर भी मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ेंBajaj Motors: ग्राहकों को लगी लॉटरी, मात्र 15 हजार में मिल रही है बजाज पल्सर, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से ना निकल जाएं

Exit mobile version