Site icon Bloggistan

Maruti Suzuki : सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार,देखें आने वाली 6 कारों की लिस्ट

Maruti eVX

Maruti eVX Car (Source-Google)

Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी ग्लोबल प्रोडक्शन (Global Production) का खुलासा किया है. जिसमें कई सारे मॉडल्स शामिल है. जैसे – बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन,हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और इंटरनल कंब्शन इंजन, सीएनजी मॉडल, आदि . इन सभी मॉडल्स को 2030 तक भारतीय बाजारों में पेश किया जायेगा.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टोयोटा (Toyota) के साथ मिलकर ऑटो बाजार में 6 इलेक्ट्रिक (6 Electric Car) कारों को पेश करने ने जुटी है. वहीं, 2025 तक एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश कर दी जाएगी. बाकी 5 कार को 2030 तक पेश किया जायेगा.

Maruti eVX Car


हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में eVX इलेक्ट्रिक कार को पेश किए गया था. इसे LFP ब्लेड सेल के साथ 60kWh बैटरी पैक से तैयार किया जायेगा. वहीं यह कार सिंगल चार्ज में 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. इस कार का मुकाबला Hyundai Creta EV ( Hyundai क्रेटा ईवी) से किया जा रहा है, जो इस समय अपने प्रारंभिक विकास चरण में है.

Maruti Suzuki: Upcomming Cars

हालांकि, कार निर्माता ने अभी तक आगामी नई मारुति इलेक्ट्रिक कारों के नामों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस ईवी लाइनअप में WagonR (वैगनआर) हैचबैक, Baleno (बलेनो), Jimny (जिम्नी), Fornx (फ्रॉन्क्स) और Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: JAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

Exit mobile version