Maruti Suzuki Grand Vitara CNG launch: नव वर्ष के आगमन से ही मोटर कंपनियों ने नए नए कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. ऐसे में भाई देश की सबसे बड़ी मारुति सुजुकी ऑटो कंपनी क्यों पीछे रहें. लगातार सीएनजी कार के बढ़ते डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Grand Vitara CNG को लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने लेटेस्ट सीएनजी SUV को मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट में पेश किया है. बता दें कि, सीएनजी पावरट्रेन मिलने के बाद ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भारत की पहली एसयूवी बन गई है, जिसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट दी गई है.
Toyota से पहले मारुति ने मारी बाज़ी
बीते साल Toyota ने मारुति से पहले Hyryder का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने को कन्फर्म किया था हालांकि, मारुति ने टोयोटा की एसयूवी से पहले ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर टेक्निकल रूप से एक ही कार हैं. मारुति और टोयोटा ने मिलकर इन दोनों कारों का निर्माण किया है.खैर,आगे देखते हैं कि, ग्रैंड विटारा सीएनजी कितना माइलेज देगी और क्या फीचर्स मिलेंगे.
कैसी है इसकी इंजन और माइलेज
Maruti Grand Vitara CNG को 1.5 लीटर K15 इंजन के साथ पेश किया गया है. हालांकि, सीएनजी वर्जन पर इस इंजन का आउटपुट कम हो जाता है. पावर ट्रांसमिशन के लिए ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स ऑप्शन मिलेगा. मारुति का कहना है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी सेगमेंट की इकलौती सीएनजी एसयूवी है, जो सीएनजी मोड पर 26.6km/kg का माइलेज देती है. आपको बता दें कि, सीएनजी पर मारुति बलेनो का माइलेज 30.61km/kg है.
क्या है इसकी फीचर्स और विशेषताएं
ग्रैंड विटारा सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा S-CNG मॉडल वर्जन को आप मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत 30,723 रुपए की शुरुआती मंथली सब्सक्रिप्शन फीस के साथ भी घर ला सकते हैं.
कितनी है इसकी कीमत
इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है.
- ग्रैंड विटारा सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपए है.है,
- जबकि जेटा वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 14.84 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: Benelli TRK 800 Launch: एडवेंचर बाइक बेनेली टीआरके 800 का इंतजार हुआ खत्म, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स