Maruti Fronx: हाल ही में अपकमिंग Maruti Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. बता दे कि डुअल-टोन एलॉय और रियर वाइपर वाले इस मॉडल को टॉप-एंड ट्रिम पर बेस्ड सीएनजी वेरिएंट बताया जा रहा है.हालंकि, मारुति फ्रोंक्स सीएनजी मॉडल को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. अगर कंपनी की यह Car मार्केट में आती है, तो यह टाटा के गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी. आपके जानकारी के लिए बता दे कि, टाटा पहले से ही सीएनजी इंजन वाले कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है.
Maruti Fronx:इंटिरियर
अगर बात करे इस अपकमिंग सीएनजी कार maruti Fronx के इंटिरियर के बारे में तो बता दे कि, कंपनी इसे Hartect monocoque प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जो grand vitara से मिलती जुलती ही सकती है. बता दे कि फ्रोंक्स की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3995 मिमी, 1550 मिमी और 1765 मिमी है. जो Maruti Baleno हैचबैक से बड़ी है.
फीचर्स
अगर बात करे इस कार की फीचर्स के बारे में तो बता दे कि, इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर एसी वेंट्स, सुजुकी कनेक्टेड जैसे फीचर्स हो सकते हैं. इसके अलावा यह कार टॉपिंग अल्फा ट्रिम में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाओं के लैस हो सकती है.
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 वेरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में पेश करने वाली है. जिसमें 1.0L पेट्रोल इंजन और 1.2L सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें 1.0 लीटर ( पेट्रोल) वाली इंजन 100bhp की पीक पावर और 147.6Nm का टार्क जनरेट करेगा, वहीं 1.2 लीटर ( सीएनजी इंजन) 113Nm के टार्क के साथ 90bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस कार में 3 गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल का विकल्प होगा.
ये भी पढ़ें : Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें