Site icon Bloggistan

Low price bikes: अरे वाह! मात्र 70 हजार के अंदर आती हैं ये शानदार बाइक्स,पढ़े पूरी लिस्ट

Low price bikes: महंगाई की मार हर कोई झेल रहा है. आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गया है.खास कर बात की जाए गाड़ियों की तो, इसकी कीमत दिन प्रतिदिन आसमान छूते जा रहा है. मार्केट में लगातार महंगे महंगे बाइक्स लॉन्च हो रहे हैं, जिसने कम आय वालो की कमर तोड़ दी है.

लेकिन क्या होगा जब कोई बाइक आपको 70 हजार के नीचे मिल जायेगी? है ना, चौंकाने वाली बात? जी हां! अगर आप भी कम दामों में नई बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत आवश्यक हैं. इस समय देश में 110 सीसी सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं, जो कीमत के मामले में तो साथ देंगी ही साथ ही साथ माइलेज के मामले में भी आपका साथ निभाएंगी तो चलिए एक नजर इन सस्ती बाइक्स पर भी डालते है.

List of lowest-priced bikes in India


होंडा CD 110 Dream

Honda CD 110 Dream


अगर आप अपने लिए 110cc सेगमेंट में एक मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो CD 110 Dream आपके लिए बढ़िया गाड़ी हो सकता है. भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 70 रुपये है. इसमें 8.67 बीएचपी और 9.30 एनएम के साथ 109.51cc बीएस 6 इंजन है. इसे 4 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. होंडा ने सीडी 110 ड्रीम को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग से लैस किया है. लोगों के बीच में सीडी काफी पसंद किया जाता है.


TVS Sport

TVs Sport


BS6 इंजन से लैस इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है. इस बाइक की कीमत लगभग 65 हजार रुपये के आस पास है.


TVS Radeon BS6

TVS Radeon BS6


देश की प्रमुख व्हीकल कंपनी में से एक है टीवीएस मोटर साइकिल.यह आपने ग्राहकों के लिए सस्ती और बेस्ट बाइक्स लेकर आती रहती है,जिसमे TVS Radeon BS6 इंजन से लैस है. दिखने में यह वही सिंपल सी बजट-फ्रेंडली कम्यूटर बाइक ही लगती है, जैसा कि इस सेगमेंट की दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर लगती है.

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर BS4 की तरह समान ही है लेकिन इसमें इंजन मालफंक्शन इंडीकेटर शामिल कर दिया है. साइड स्टैंड इंडीकेटर, USB चार्जर, पिलियन ग्रैबरेल के साथ कैरियर और एक लगैज हुक जैसे फीचर्स पूरी तरह आपकी जरूरतों पर खरे उतरते हैं.

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110


ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी से लैस बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Platina 110 को लॉन्च किया था.जो इस श्रेणी की बाइक में सर्वश्रेष्ठ ब्रेकिंग की सुविधा प्रदान करती है और अचानक ब्रेक लगाने वाली परिस्थितियों में फिसलने या नियंत्रण खोने से बचाती है.ABS के साथ-साथ इसमें 240 mm का फ्रंट डिस्क-ब्रेक भी लगाया गया है, जो नई Platina को अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित बाइक बनाता है जिसकी कीमत 65,926 रुपये हैं.

वही बाइक की इंजन की बात करें तो, यह पांच गियर वाले ट्रांसमिशन से लैस है. इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड इंजन मिलेगा जिससे 8.6 बीएचपी और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट से लैस है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules: ध्यान दें! अगर आपकी भी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस रोके तो सबसे पहले करें ये काम,जानिए क्या कहती हैं नियम

Exit mobile version