Site icon Bloggistan

चार्मिंग लुक और तगड़े इंजन से हुड़दंग मचाने आ रही Kawasaki Eliminator 400, जानें किस दिन होगी लॉन्च

Kawasaki Eliminator 400 : देश में कावासाकी बढ़िया बाइक पेश करती है. जिसे युवा ग्राहक काफी पसंद करते हैं. कम्पनी ने अब तक कई दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों से अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी बहुत जल्द तगड़े इंजन से लैस Kawasaki Eliminator 400 बाइक को पेश करने वाली है. ये बाइक में न केवल पावरफुल पॉवर ट्रेन के साथ आयेगी बल्कि इसका लुक भी काफी शानदार होगा.

कैसा होगा इसका डिजाइन

आपको बता दें, इस नई कावासाकी एलिमिनेटर का डिजाइन मौजूदा कावासाकी वल्कन एस क्रूजर मोटरसाइकिल से मिलता जुलता है. भारतीय बाजार सहित अन्य देशों में ये बाइक दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसमें कंपनी ने 649cc इंजन का इस्तेमाल किया है और इसकी कीमत 8.09 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : खरीदें 20Kmpl की माइलेज देने वाली Maruti Ignis कार, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ मिलेगी ₹70 हजार का छूट

Kawasaki Eliminator 400 : इंजन डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कावासाकी एलिमिनेटर 400 बाइक में निंजा 400 के समान 398cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. इसका मोटर 46.9बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध कराया जा सकता है जो फुल टंकी में 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने में सक्षम होगा. अनुमान है कि ये बाइक 25.7kmpl का माइलेज देगी. हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Kawasaki Eliminator 400 : कब होगी लॉन्च

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक Kawasaki Eliminator 400 बाइक को 30 नवंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. वहीं, इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए होने की उम्मीद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version