Site icon Bloggistan

Joy e-Bike: जॉय ई-बाइक ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, ऑटो एक्सपो 2023 में होगी लॉन्च

Joy e-bike

Joy e-bike

Joy e-Bike: एक तरफ जहां मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ ऑटो एक्सपो 2023 भी आने वाली है. जिसको लेकर सभी मोटर्स और बाइक्स कंपनीया अपने नए मॉडल को पेश करने की तैयारी में हैं. इसी क्रम में टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-Bike (जॉय ई-बाइक) की मूल कंपनी WardWizard Innovations and Mobility Ltd, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे 13 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा. वाहन निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक रेंज के लिए जाना जाता है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.


क्या होगा इसमें खास


नया Joy e-Bike इलेक्ट्रिक वाहन कैसा होगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि कंपनी ने अभी इसे पर्दे में रखा है. लेकिन सिल्हूट से अंदाजा लगता है कि यह एक रेट्रो-थीम वाला वेस्पा-स्टाइल स्कूटर जैसा हो सकता है. टीजर से यह भी अंदाजा मिलता है कि स्कूटर में अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप यूनिट के साथ रियर व्यू मिरर्स, फ्रंट एप्रन और साइड पैनल्स समेत काफी सारे क्रोम बिट्स दिए गए हैं. टीजर इमेज के मुताबिक मॉडल में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलने की भी संभावना है.


कितनी होगी इसकी कीमत


कंपनी ने फिलहाल अपने आगामी स्कूटर के मैकेनिकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी पेशकश एक हाई-स्पीड स्कूटर है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

Exit mobile version