Site icon Bloggistan

20 की माइलेज, शानदार फीचर्स Hyundai की इस कार पर मिल रहा 40 हजार का डिस्काउंट

Hyundai i20

Hyundai i20

Hyundai i20: दीपावली पर हुंडई की कारों पर बंपर छूट मिल रही है। इसी कड़ी में कंपनी की एक मिड सेगमेंट फैमिली कार है जो सड़क पर करीब 20 की माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये में आती है। हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 की। कंपनी अपनी इस कार पर कुल करीब 40000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

 पांच अलग-अलग वेरिएंट आते हैं

इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस सब शामिल है। कार का टॉप मॉडल 11.01 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इस कार में पांच ट्रिम Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) ऑफर किए जा रहे हैं।

ये भी पढे़ : महज ₹51 हजार में खरीदें 155Km रेंज वाला ये Electric Scooter, मिलते हैं दिल खुश कर देने वाले फीचर्स

 कार में सनरूफ और एयर प्यूरीफायर

Hyundai i20 में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस लग्जरी लुक कार में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलती है। कार में सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 आठ कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं

इस जबरदस्त हैचबैक कार में दो डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर मिलते हैं। इसमें पावरफुल कार में 1.2-लीटर का इंजन मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार बाजार में Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी कारों को टक्कर देती है।

 कार में टर्बो इंजन का ऑप्शन

कार में 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार में  5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है। कार का टर्बो इंजन 88 PS तक की पावर देता है। कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3 प्वांट सीट बेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version