Honda SP 160 : देश से लेकर विदेश तक! लोग होंडा की गाड़ियों को काफी पसंद करते हैं. क्योंकि कंपनी अपनी गाड़ी में शानदार फीचर्स उपलब्ध कराने के साथ साथ लुक का भी खास ख्याल रखती है. अगर बात करें Honda SP 160 की…तो आपको बता दें, होंडा मोटर्स ने इसे काफी आक्रामक तरीके से डिजाइन किया है. वहीं, ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देती है.
Honda SP 160 बाइक होंडा एसपी 125 से मिलती जुलती है. हालांकि, इनमें कई बदलाव भी किए गए हैं. घरेलू बाजार के ये दो वेरिएंट – सिंगल डिस्क और डबल डिस्क में आती है. जिसकी कीमत क्रमशः 1.39 और 1.43 लाख रुपए है.
ये भी पढे़ : Royal Enfield और KTM की हेकड़ी निकालने आई Bajaj की ये पावरफुल बाइक, बिंदास होकर करें घंटो की सफर
एंटीलॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है Honda SP 160
होंडा की ये बाइक (Honda SP 160) एंटी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. इसमें 160.71सीसी, bs6 इंजन मिलता है जो 13.27बीएचपी की पावर और 14.58एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बात करें इसके माइलेज की..तो आपको बता दें, ये 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक चल सकती है. Honda SP 160 का कुल वजन 13 किलोग्राम है और फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं.
इन बाइक्स से होता है मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, होंडा एसपी 160 (Honda SP 160) बाइक जापानी वाहन निर्माता कंपनी की एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है. जिसका मुकाबला Yamaha FZ V4 और TVS Apache RTR 160 2V से होता है. ऐसे में यदि आप अभी इसे खरीदते हैं तो ये आपको कई अलग अलग रंगों में मिलेगी. इसके अलावा इसमें शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें