Honda CB350 Vs Royal Enfield Classic 350 : हाल ही में भारतीय मार्केट में Honda CB350 को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है. बता दें, इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, इस नई बाइक का लुक Royal Enfield Classic 350 से काफी मिलता जुलता है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि दोनों (Honda CB350 Vs Royal Enfield Classic 350) में से किसे खरीदना ज्यादा शानदार होगा? कौन ज्यादा पावरफुल है? किसकी कीमत कम है? आदि. आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आएं. तो बिना देर किए चलिए आपको इन दोनों के बीच का अंतर बताते हैं.
Honda CB350 Vs Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक में 349 सीसी, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक के मोटर को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने इसे J-प्लेटफार्म पर तैयार किया है. जबकि, Honda CB350 में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो आपको बता दे इसमें 348.36cc, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है और ये 20.78bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके भी मोटर को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ये भी पढे़ : लड़कों के दिलों पर बिजली गिराने आई Kawasaki की ये दो नई बाइक, तूफानी अंदाज से जीत लेगी लड़कियों का दिल
कीमत
कंपनी ने होंडा सीबी 350 (Honda CB350) को दो वेरिएंट DLX और DLX Pro में पेश किया है. इसके बेस वेरिएंट (Honda CB350 DLX) की कीमत 1,99,900 रुपए है. जबकि टॉप मॉडल (Honda CB350 DLX Pro) की कीमत 2,17,800 रुपए (एक्सशोरूम दिल्ली) है. वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) मोटरसाइकिल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 2.24 लाख रुपए है. जबकि टॉप मॉडल को खरोड़ने के लिए 2.59 रुपए (ऑन रोड) चुकाने पड़ेंगे.
इन खासियतों से लैस है ये
Honda CB350 बाइक एलईडी इल्यूमिनेशन, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और एक इमरजेंसी स्टॉप सिगनल के साथ आती है. इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ड्यूल रियर शॉक आदि मिलते हैं.
वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डि स्क ब्रेक, ड्यूल रियर शॉक, गोल हेडलाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलसीडी डिस्पले, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज, रियर व्यू मिरर के लिए गोल आकार, कर्वी फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं. यानी, दोनों में लगभग लगभग एक समान फीचर्स देखने को मिलता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें