Site icon Bloggistan

दूर के सफर के लिए बेस्ट है Hero का Electric NYX HX स्कूटर, कम कीमत में मिलती है धांसू रेंज

Hero Electric NYX HX

Hero Electric NYX HX

Hero Electric NYX HX : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ग्राहक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric NYX HX मौजूद है, जो अपने धांसू रेंज से ग्राहकों से दिलों पर राज कर रहा है. साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में….

Hero Electric NYX HX

Hero Electric NYX HX : बैटरी पैक

Hero Electric NYX HX में 51.2 V और 30 Ah का डबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो जबरदस्त पावर देता है. वहीं, इसे एक बार चार्ज करने पर 165 km तक की दूरी तय करता है. वहीं, आरामदायक सफर के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म-लिंक्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर है. इसमें 10 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें : ₹1 हजार से भी कम में घर ले जाए चमचमाती Avon E Plus स्कूटर, तगड़ा फीचर्स देख दिल हो जायेगा खुश

कितनी है इसकी कीमत

Hero Electric NYX HX को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसमें 600 W पावर की मोटर दी गई है. वहीं, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. वहीं, इसे 86,490 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version