Site icon Bloggistan

फाडू लुक, जबरदस्त ड्राइविंग रेंज, इस ईवी स्कूटर के दीवाने हुए यंगस्टर्स, जानें कीमत

GT One Plus electric scooter

GT One Plus electric scooter

GT One Plus: हर किसी का इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए। बस उसकी कीमत कम हो। इस कड़ी में 70 हजार से कम कीमत में बाजार में एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 68982 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप वेरिएंट 86970 हजार रुपये में आता है। दरअसल, हम बात कर रहे है GT One Plus की।

2 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन

फिलहाल यह दमदार ईवी स्कूटर 2 वेरिएंट में आता है। इसमें 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह सात से आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यक स्कूटर 65 किलोमीटर तक चलता है। यह लॉ स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 25 km/hr. तक की टॉप स्पीड देता है। इसमें स्टाइलिश लुक्स के साथ जानदार पावर मिलती है।

ये भी पढे़ : KTM का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गई Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, खूबसूरती देख खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे

1.56 Kwh का पावरफुल बैटरी पैक

GT One Plus में 1.56 Kwh की पावरफुल बैटरी पैक मिलता है। इस स्कूटर का कुल वजन महज 98 kg है, जिससे कम जगह से इसे निकाला आसान है। इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें 250 वॉट की मोटर है, जो इसे धाकड़ पावर देती है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन और सीट डिजाइन है। यह लॉन्ग रूट स्कूटर है, इस पर भारी वजन रखकर चला जा सकता है।

सिंगल चार्ज पर 60 km की ड्राइविंग रेंज

सड़क पर इसका मुकाबला Benling Kriti electric scooter से है। यह स्कूटर एक वेरिएंट और तीन कलर में मिलता है। यह 56,781 रुपये में इंडिया में आता है। इसमें आगे पहिए पर डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल चार्ज पर 60 km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसका टॉप स्पीड 25 kmph की है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version