Site icon Bloggistan

3 साल के वारंटी और 80Km की माइलेज के साथ घर ले जाएं ये पॉकेट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां

Greta Harper ZX Series-I : त्योहारी सीजन के शुरू होते ही लोग गाड़ी से लेकर गैजेट्स तक की खरीददारी करना शुरू कर देते हैं. खासकर इस सीजन में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स की अधिक खरीददारी करना पसंद करते हैं. क्योंकि ये बढ़िया माइलेज देने के साथ साथ वातावरण को भी कम नुकसान पहुंचाती है. इसके साथ ही ये आपके पैसे की बचत भी करता है.

यदि आप भी कोई बढ़िया स्कूटर लेना चाहते हैं तो क्यों न एक बार Greta Harper ZX Series-I Electric स्कूटर के बारे में विचार किया जाएं? क्योंकि ये कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देती है. इतना ही नहीं कम्पनी ने स्कूटर के बैटरी पर 3 साल का वारंटी भी ऑफर किया है.

कितनी है इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Greta Harper ZX Series-I electric स्कूटर को कंपनी ने 41,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वही माइलेज की बात करें तो आपको बता दे, ये सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलता है. इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिससे यह 0 से 80 फ़ीसदी तक महज 3 घंटे में ही चार्ज हो जाता है.

ये भी पढे़ : ₹45 हजार में खरीदें 65KM की माइलेज देने वाला Avon E-Scoot इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक भी है झक्कास

Greta Harper ZX Series-I : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीट, डीआरएल, एंटी थेफ्ट अलार्म यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स आदि की सुविधा दी गई है. Greta Harper ZX Series को तीन राइडिंग मोड में पेश किया गया है जो अलग अलग माइलेज ऑफर करता है. ये इको मोड पर 100km, नॉर्मल मोड में 80km और स्पोर्ट मोड में 70km की रेंज देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version