Folding Motorcycle: CES 2023 इवेंट के दौरान सिर्फ रंग बदलने वाली कार ही नहीं मोटरसाइकिल में भी जबरदस्त इनोवेशन किए गए है. जिसने ग्राहकों के बीच काफी सुर्खियों बटौरी. टेक इवेंट में जापानी स्टार्टअप कंपनी ICOMA ने एक नया फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Tatamel का कॉन्सैप्ट को पेश किया है. खास बात यह है कि इस बाइक को आप कहीं भी, कभी भी आसानी से फोल्ड कर ले जा सकते हैं.
इसमें 3D प्रिंटेड पार्ट्स का किया गया इस्तेमाल
Tatamel को बेस्ट बनाने के लिए कंपनी मे इस बाइक में 3D प्रिंटेड पार्ट्स का इस्तेमाल किया है. वहीं, इस बाइक को मॉड्यूलर डिजाइन के साथ बनाया गया है जो इसे फोल्ड करने मदद करता है. फोल्ड होने के बाद यह बाइक एक सूटकेस जैसी बन जाती है. जिसे आप कम जगहों में आसानी से पार्क कर सकते हैं. इस बाइक में आगे का पहिया 10 इंच का और इसके पिछले पहिए का साइज 6.5 इंच है.
ये भी पढ़ें: : Honda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों