E-Sprinto EV Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का निर्मित करने वाली कंपनी E-Sprinto ने हाल ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को रोज-मर्रा छोटे मोटे काम को निबटाने के हिसाब से डिजाइन किया है. इस स्कूटर में कुछ कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. इस लेख में हम आपको E-Sprinto EV Scooter की कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.
E-Sprinto EV Scooter फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V 50AH की बैटरी के साथ आता है. इसे चार्ज होने में करीब 4 घंटे का वक्त लग जाता है. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी सर्किट, डिजिटल स्क्रीन, फाइंड माय व्हीकल, एंटी थेप्ट अलार्म जैसी सुविधाएं दी गई हैं, इसके अलावा रिमोट कंट्रोल लॉक का फीचर भी इसमें देखने को मिल जाता है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/प्रतिघंटा है. स्कूटर महज 0 से 6 के भीतर ही 40 किमी की गति पकड़ लेता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200MM है.
रेंज और कीमत
इस स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में 140 किमी तक चलाया जा सकता है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. स्कूटर को आप नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी के द्वारा ये प्राइस पहली 100 बुकिंग के लिए रखी गई है. इस स्कूटर के तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं. जिनमें ब्लिस्फुल वाइट, स्टर्डी ब्लैक(मैट) के साथ हाई स्पिरिट येलो कलर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Hero splendor Plus Xtec की ये 4 खासियतें जो बनाती हैं इसे दूसरी बाइक्स से अलग, जानें आपके लिए कितनी बेस्ट
इनसे होगी टक्कर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा से होने वाला है. इसके अलावा एम्पेयर, मैग्नस, बाउंस इंफिनिटी जैसे स्कूटर्स के साथ इसका मुकाबला होने वाला है. रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिए अगर आप कोई स्कूटर तलाश रहे हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें