Hero Destini 125 Xtec : फेस्टिव सीजन का शुरुआत हो चुका है. ऐसे में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी से लेकर कार बनाने वाली कंपनी तक अपने गाड़ियों पर छूट ऑफर कर रही है. कंपनी त्योहारी सीजन में अपने गाड़ियों के सेल्स को बढ़ाने के लिए इस तरह का प्लान लेकर आती है. ऐसे में यदि आप भी एक बढ़िया सा स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसे स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जिसपर हजारों रुपए का छूट मिल रहा है. खास बात यह है कि, यदि आप इस स्कूटर को दिवाली सीजन में खरीदते हैं तो ये आपको महज 2024 रुपए पे करना पड़ेगा.
दरअसल हम जिस स्कूटर के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम Hero Destini 125 Xtec है. इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो आपको बता दे कंपनी ने इसे दो वेरिएंट – LX और VX में पेश करती है. जिसकी कीमत 80,318 रुपए है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास 85,452 रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) होना चाहिए.
पावरट्रेन और रेंज
स्कूटर में 124.6 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 6.7kW की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है. Hero Destini 125 Xtec स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देता है और ये i3s टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
ये भी पढे़ : TVS Zest 110 : कम वजन और शानदार फीचर्स से इस स्कूटर ने जीता महिलाओं का दिल, कीमत है ₹74 हजार
कैसा है Hero Destini 125 Xtec स्कूटर
फीचर्स के तौर पर डेस्टिनी 125 Xtec में एलइडी हेडलैंप, क्रोम मिरर्स, क्रोम मफलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रोम हेंडलबार एंड्स, डीजी एनालॉग क्लस्टर, स्टाइलिश टेललैंप, मेटल बॉडी, फ्रंट में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेट्रो फ्रंट डिजाइन आदि देखने को मिलता है.
इस दिवाली करें हजारों का बचत
जैसा कि, हम सभी जानते हैं कि कंपनियां त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने व्हीकल पर कई तरह का छूट ऑफर करती है. Hero भी अपने Destini 125 XTEC स्कूटर पर दिवाली छूट ऑफर कर रहा है. इस स्कूटर पर कंपनी 5500 रुपए का कैश डिस्काउंट, 3000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है. वहीं, ईएमआई पर खरीदने पर ये आपको महज 2024 रुपए ही मिलेगा. खास बात ये है कि इसपर आपको 6.99% का इंट्रेस्ट रेट लगेगा जो काफी कम है. ऐसे में यदि आप भी हाल फिलहाल में कोई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें