Site icon Bloggistan

Citroen भारत में जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर Berlingo, फीचर्स जान आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने

Citroen

Citroen Berlingo EV (Google)

Citroen Berlingo EV : फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपनी विस्तार की कोशिशों में लगी है और इसी कड़ी में वह जल्द ही अपनी हैचबैस सी3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 7 सीटर (Citroen Berlingo EV) कार को भारतीय बाजार में लाने के फिराक में लगी है. जिसकी टेस्टिंग भारत के सड़को पर काफी लंबे समय से की जा रही है. ऐसे में आइए इस नई अपकमिंग कार की डिटेल जानते है.

Citroen Berlingo EV (Google)

यूरोपीय देशों में पहले से ही बिक्री है शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Citroen Berlingo EV को यूरोपीय देशों में पहले से ही उपलब्ध है. जिसके बाद अब कंपनी इस कार को भारत के सड़को पर उतारने का प्लान कर रही है. Berlingo की लंबाई 4.4 मीटर से लेकर 4.75 मीटर तक हो सकती है जो बड़ी फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. वही इस कार को PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है.

इस अपकमिंग कार की फीचर्स

Citroen Berlingo की फीचर्स के बारे में बात करे तो बता दे कि, कंपनी ने इस कार में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और अलॉय व्हील्ज, इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिया है. जो ग्राहकों को चलाने में बहुत सुविधा उपलब्ध कराएगी. साथ ही इस नई कार में कई और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है.

Citroen Berlingo : इंजन

Citroen Berlingo में कम्पनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 108 बीएचपी से लेकर 128 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा.वही इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने लांच की एक और CNG कार, हर महीने होगी हजारों की कमाई, जानें

Exit mobile version