Site icon Bloggistan

Car Safe driving: कार चलाते समय इन खास बातों रखें ख्याल, वर्ना हो सकते हैं हादसे का शिकार

Car Safe driving: आजकल जब लोगों के हाथ में एक नई कर आती है तो मानो उन्हें लगता है कि, उनके आसपास कोई नहीं दिख रहा है. यह बात इसलिए कह रहे हैं कि, आजकल जिस तरह सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. उसके पीछे सबसे बड़ी वजह तेज स्पीड ही होती है. इसके बावजूद भी लोग तेज रफ्तार गाड़ी को हाईवे और सड़कों पर दौड़ते हैं. जबकि ट्रैफिक नियम के तहत गाड़ी चलाने की एक लिमिट तय की गई है. ऐसे में अगर आप एक नए कार ड्राइवर है या फिर ड्राइविंग करना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीकों को समझना लेना चाहिए. ताकि आप सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें.

सड़क पर कार चलाते समय इन बातों का रखें खयाल

• आगे बढ़ रही है और ऐसे में लोग भी अपने आप को तेजी से बदल रहे हैं. पर इस दौरान लोग ट्रैफिक नियमों को भूल रहे हैं जो सबसे बड़ा सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है.

• कार चलाते समय हमेशा तय की गई गति सीमा का पालन करें.

• आसपास या इधर-उधर गाड़ी मोड़ने से पहले आगे या पीछे के ड्राइवर को इंडिकेटर के जरिए संकेत दें.

• गाड़ी चलाने से पहले गाड़ी के ब्रेक, टायर, गियर को अच्छी तरीके से चेक कर लें.

• गाड़ी चलाते समय हमेशा अपने आसपास चलने वाले पर नजर रखें.

ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल की छुट्टी करने आ गई Toyota Mirai कार, फीचर्स देख नितिन गडकरी भी हुए इसके मुरीद

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए करें यह कम

• जब भी आपको महसूस हो कि आप थक चुके हैं. तो ऐसी स्थिति में आप को कार नहीं चलनी चाहिए.

• थकान महसूस होने के बाद आप थोड़ी देर रेस्ट करने के बाद दोबारा से कर चला सकते हैं.

• गाड़ी ड्राइविंग करते दौरान ड्रग्स या फिर शराब जैसी कोई नशीली पदार्थ का सेवन न करें

• अगर आप एक ड्राइवर है तो अपने पीछे बैठे यात्री या फिर अपने परिवार के लोगों को सीट बेल्ट पहनने के लिए जरूर कहें.

ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें

गाड़ी चलाते समय हमेशा आपको ट्रैफिक नियमों का ध्यान देना चाहिए. कई बार लोग अचानक और जल्दबाजी में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए कार को रेड लाइट से बाहर निकाल लेते हैं. जो दुर्घटना का एक बड़ा कारण बन जाता है. अगर आप भी एक अच्छे ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आपको ट्रैफिक नियम का जरूर पालन करना चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version