Car Polish: आज के समय में लोग अपनी गाड़ी को चमका कर रखना पसंद करते हैं. जिसके लिए वह अपनी गाड़ी को पॉलिश करने के लिए सर्विस सेंटर पर ले जाकर बहुत पैसे खर्च भी करते हैं. लेकिन आज हम उनके लिए एक ऐसा ही प्लान लेकर आए हैं जिसकी मदद से वह अपने घर बैठे ही बिना किसी खर्च के अपनी गाड़ी को पॉलिश कर सकते हैं. वैसे तो किसी भी गाड़ी को पॉलिश करने के दो आसान तरीके होते हैं. एक तो हाथ से और दूसरा कार पॉलिश (Car Polish) करने वाली मशीन से, हम इन दोनों तारिक को से अपने घर पर ही आसानी से अपनी गाड़ी को पॉलिश कर सकते हैं. पॉलिश करने के बाद लगभग लगभग आपकी गाड़ी नई जैसी हो जाएगी.
क्यों उड़ जाता है गाड़ी का रंग
आज के समय में लोगों के पास गाड़ियां तो है. लेकिन उन्हें सही जगह खड़ी करने के लिए पार्किंग नहीं है. कई बार लोग ऑफिस या बाहर मार्केट जाते हैं, तो वाहन पार्किंग ना होने वजह से गाड़ी को बाहर धूप में या सड़क के बगल में खड़ी कर जाना पड़ जाता है. जिसकी वजह से भारी बारिश या चिलचिलाती धूप के अलावा सड़क पर चल रहे लोग उसे पर स्क्रैच मार देते हैं. अब जाहिर सी बात है इतनी महंगी गाड़ी बार-बार तो पॉलिश नहीं करवाई जा सकती है. तो आप इस ट्रिक से अपने घर पर ही अपनी गाड़ी को आसानी से पोलिश करके चमक सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मार्केट से गैस ब्लैक लाइट सुपर फिनिश कार पॉलिश और पॉलिशिंग एप्लीकेटर के साथ स्पंज लेना होगा.
ये भी पढ़े : Electric Car Range: कम खर्च में लंबी दूरी दौड़ाना चाहते हैं अपनी इलेक्ट्रिक कार, तो देखें ये काम के टिप्स
ऐसे करें गाड़ी पॉलिश
• सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को अच्छी तरीके से धूल लें.
• गाड़ी को अच्छी तरीके से माइक्रोफाइबर टॉवल से साफ कर लें.
• कार पॉलिशिंग पैड पर थोड़ी मात्रा में पानी डालकर उसे पॉलिश करें.
• पॉलिश करते समय आपको हमेशा पुट्टी को गोल-गोल घूमना है.
• गाड़ी पॉलिश करने के बाद करीब 10 मिनट तक उसे धूप में सूखने के लिए छोड़ दें.
• इसके बाद आप माइक्रो फाइबर टावर लेकर गाड़ी पर लगे पॉलिश को हल्के हाथों से साफ कर दें. अब आपकी गाड़ी चंचमाने लगेगी.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें