Car Handbrake: आज गाड़ी को नॉर्मल कहीं खड़ी करने के बाद हैंडब्रेक (Handbrake) लगाना लोगों की आदत हो गई है. लोग सिक्योरिटी और गाड़ी की सुरक्षा के लिए आज से ऐसा करते हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो हर जगह और ब्रेक लगाना ठीक नहीं होता है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर जब इसका इस्तेमाल नहीं है. तो गाड़ी में कंपनी से क्यों देती है. दरअसल, बात इस्तेमाल करने की नहीं है बात सही जगह इस्तेमाल करने की है. आइए जानते क्या कहते है एक्सपर्ट ?
गाड़ी हैंडब्रेक (Handbrake) आखिर क्यों दिया होता है और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए इससे पहले यह जानना भी है जरूरी है कि अभी ब्रेकिंग सिस्टम के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प क्यों माना जाता है. दरअसल, हैंडब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम गाड़ी के टायर को मूव करने से रोकता है. इसमें नॉर्मल और प्राइमरी ब्रेक के मुकाबले कंप्रेसर होता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर तब किया जाता है जब प्राइमरी ब्रेक कम ना करें या फिर गाड़ी खड़ी करनी है.
कब नहीं करना चाहिए इस्तेमाल ?
गाड़ी के हैंडब्रेक (Handbrake) का इस्तेमाल अक्सर गाड़ी को खड़ी करते समय किया जाता है. इस पर एक्सपर्ट की राय माने तो, अगर आप लंबे समय के लिए गाड़ी एक जगह पर कर रहे हैं. तो इस स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए. लंबे समय का मतलब कि जब आपको कहीं काफी दिनों के लिए जाना है. तो आप अपनी कर को पार करने के दौरान एंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो कर की इंजन के साथ-साथ टायर की ब्रेकपैड पर खतरा बढ़ जाता है.
लंबे खर्च में पड़ सकते हैं आप
अगर गाड़ी में ब्रेक पैड की समस्या होती है. तो आप काफी मुश्किल में पढ़ सकते हैं और फिर आपको रिपेयरिंग में काफी लंबा खर्च उठाना पड़ सकता है. उसे मैं अगर आप लंबे टाइम तक गाड़ी पार्क कर रहे हैं. तो हैंड ब्रेक का इस्तेमाल न करें अगर आप लंबे समय तक के लिए बाहर जा रहे हैं. तो गाड़ी खड़ी करते समय आपको इन सब बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
ये भी पढ़े: जबरदस्त अपडेट के साथ लॉन्च हुई Jeep compass कार, जानें कीमत और खासियत