Site icon Bloggistan

405KM की रेंज के साथ मार्केट में गदर मचा रही है ये BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

BYD Seagull

BYD Seagull

BYD Seagull : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BYD ने ऑटो शंघाई 2023 में अपनी सीगल सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक BYD Seagull को हाल ही में पेश किया है. कम्पनी ने इसे शानदार लुक के साथ पेश किया है. जिसे देखते ही पहली नजर में इंसान इसका दीवाना बन जायेगा. यह कार सिंगल चार्ज में 405 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. वहीं, इसे आम आदमी के बजट में पेश किया गया है. साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स ऑफर किया गया है. चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं…

ये भी पढ़ें : Renault Triber को धूल चटाने जल्द आ रही नई Citroen Berlingo, जानें खासियत

BYD Seagull

BYD Seagull : मोटर

इस कार में 70 kW की मोटर और 38 kWh तक का बैटरी पैक दिया गया है जो 94bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 130km/h की है. वही,चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 78,800 (करीब 9.4 लाख रुपए) से लेकर CNY 95,800 (करीब 11.43 लाख रुपये) रखी गई है.

फीचर्स

सीगुल इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंटीग्रेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर्स मिलते हैं. कार का इंटीरियर एक्सटीरियर की तुलना में ज्यादा प्रीमियम मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version