Honda Livo : बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने हर किसी की कमर तोड़ डाली है. आज ग्राहकों में अधिक माइलेज देने वाली बाईकों की काफी डिमांड है. हर इंसान चाहता है कि वो कम से कम खर्च में बिना रुके घंटों सफर करें. लेकिन हर बाइक के साथ ऐसा होना पॉसिबल नहीं है. हालंकि देश में ऐसे कई मोटरसाइकिल मौजूद है जो ₹1 लाख से कम बजट में आती है. साथ ही ये बिना रुके काफी देर तक चलने में सक्षम है. इसी में एक नाम Honda Livo बाइक का शामिल है. बता दें, ये बाइक शहरी लोगों के लिए जितना बढ़िया है उतना ही ये ग्रामीण सड़कों पर चलने में सक्षम है. खास बात ये है कि इसमें कई सारे नए फीचर्स भी मिलते हैं.
Honda Livo : पावर ट्रेन
कम्पनी के इस शानदार लुक वाली बाइक का डिजाइन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. Honda Livo बाइक में 109.51cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो BS6 ट्रांजिशन पर बेस्ड है. बता दें, इस बाइक का इंजन 8.6बीएचपी की पावर और 9.3 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है और इसके फोर्ट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक ड्यूल शॉक अबर्बर्स दिया गया है.
ये भी पढे़ : मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू
माइलेज और फीचर्स
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में दिल खुश कर देने वाला माइलेज उपलब्ध कराया है. इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर ये बिना रुके 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. फीचर्स के तौर पर भी इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीड, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि देखने को मिलता है. ये बाइक दो वेरिएंट – ड्रम और डिस्क में आती है.
₹1 लाख से भी कम कीमत पर आती है ये बाइक
भारतीय बाजार में इस बाइक को कम्पनी ने 1 लाख रुपए से कम कीमत में पेश किया है. Honda Livo की ऑन रोड प्राइस 91,147 रुपए से शुरू होती है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो ये आपको 3 रंग में मिलेगी.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें