Honda Activa 6G : क्या आप भी Honda Activa 6G लेना चाह रहे हैं? लेकिन कम पैसे के कारण खरीदने में मुश्किल हो रहा है, तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपके पास महज 5 हजार रुपए का होना जरूरी है. तो चलिए बिना देर किए आपको इसके बारे में बताते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, होंडा एक्टिवा 6G को कंपनी ने 5 वेरिएंट में पेश किया है. वहीं, इसके कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसकी शुरुआती प्राइस 89,529 रुपए (ऑनरोड) है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 97,038 रुपए है. ये कीमत आम आदमी के बजट से काफी अधिक है. ऐसे में आप इसकी खरीददारी डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. बता दें, आम आदमी के लिए डाउन पेमेंट एक अच्छा विकल्प होता है. इसमें ग्राहक अपने आय के मुताबिक ईएमआई को एडजस्ट करते हैं. 89,529
ये भी पढे़ : Cars under 10 lakh : इस दिवाली घर ले जाएं ये 5 सस्ती कार, कीमत है ₹10 लाख से भी कम
5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं
जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि कंपनी के इस स्कूटर के बेस वेरिएंट 89,529 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप इसे किस्त पर खरीदते हैं तो ये आपको 4476 रुपए कंपनी को डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10% के ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने कंपनी को 3,071 रुपए किस्ती भरना होगा.
Honda Activa 6G : सड़कों पर भरेगी उड़ान
110cc इंजन वाले इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में यदि आप आप एक बार इसकी टंकी फुल करवाते हैं तो बीमा रुके आप 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकते हैं क्योंकि ये 47केएमपीएल का मिलेगी देता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें