BS6 Emission Norms: 1 अप्रैल 2023 से सरकार द्वारा गाड़ियों के लिए नए एमिशन नॉर्म्स लागू किए जायेंगे. जिसमे कार कम्पनियों के कई गाड़ियों के मॉडल्स को बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए एमिशन नॉर्म्स के तहत किन किन कंपनियों के कार बंद हो चुके हैं तथा अभी कौन कौन सी मॉडल्स का बंद होना बाकी है.
आप सभी को शायद याद हो कि बीते साल भारत सरकार ने BS6 Emission Norms के बारे में ऐलान किया था. जिसे 1 अप्रैल 2023 से गाड़ियों के लिए नए और एडवांस एमिशन नॉर्म्स (BS6 Emission Norms) को लागू किया जाना है. बता दे कि जिन कंपनियों ने इस नियम का पालन नहीं किया है उनकी गाड़ियों को बंद कर दिया जायेगा. यानी 1 अप्रैल से ऐसे कई मॉडल्स की बिक्री बंद कर दी जाएंगी.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नए एमिशन नॉर्म्स को RDE यानी इसे रियल ड्राइविंग एमिशन (Real Driving Emissions) नाम से भी जाना जाता है. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए नियमों को BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 कहा जा रहा है.
BS6 Emission Norms: क्या कहते हैं नए एमिशन नॉर्म्स?
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गाड़ियों के लिए नए एमिशन नॉर्म्स का ऐलान किया गया था. इस नियम के तहत सभी कार निर्माता कंपनियों को अपने मौजूदा मॉडल्स को नए नॉर्म्स के तहत अपडेट करना है. और जिन कंपनियों द्वारा इस नए नियम का पालन नहीं किया जाता है तो उनकी गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Honda, Skoda, Renault और Hyundai के कुछ ऐसे मॉडल्स हैं जिनपर कंपनी नए नॉर्म्स नहीं लगा सकती है, जिस वजह से ये कंपनियां अपने इन मॉडल्स को तगड़े ऑफर यानी 10 से 12 फ़ीसदी डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है ताकि जल्द से जल्द पुराना स्टॉक खत्म हो जाए.
जल्द ही बंद हो जाएंगी ये गाड़ियां
आपके जानकारी के लिए बता से कि, Renault की 800 सीसी वाली Kwid कार, होंडा की Amaze डीजल वेरिएंट को कम्पनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है यानी इन दोनों ही गाड़ियों को कंपनी डिस्कंटीन्यू कर चुकी है. वही जल्द ही होंडा WR-V, होंडा सिटी जेनरेशन 4 और Jazz का सेल भी मार्च तक रोकने का प्लान कर रही है. इसी कड़ी में हुंडई भी Grand i10 Nios, Aura डीजल इंजन के बाद अब अपनी हुंडई i20 के डीजल वेरिएंट को भी ऑफिशियल वेबसाइट से डिस्कंटीन्यू कर सकती है.
लीक जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी भी अपनी गाड़ियों को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. हालंकि, किन गाड़ियों के प्रोडक्शन पर रोक लगाया जायेगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें : Electric Scooter: अब स्कूटर कंपनियों की उड़ेगी नींद, Ola S1 और S1 Air के नए वेरिएंट्स की हुई एंट्री, देखें कीमत