Site icon Bloggistan

BMW X7 Facelift Launch: इंडिया में हुई BMW X7 Facelift की ग्रैंड एंट्री, जबरदस्त फिचर्स जान हो जायेंगे हैरान , पढ़े

Indian Celebrities Car's Collection

Cars(img.Source-Carwale)

BMW X7 Facelift Launch in India: बीएमडब्ल्यू ने इंडिया में BMW X7 Facelift की धमाकेदार लॉन्चिग किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स xDrive40d M Sport और xDrive40i M Sport में पेश किया है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 1.24 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) और 1.22 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है.

BMW X7 facelift/. img.Source-Carwale

बीएमडब्ल्यू X7 SUV को साल 2023 में अपडेटेड वर्जन पेश किया गया है.बीएमडब्ल्यू ने X7 फेसलिफ्ट को एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड दिया है, जिसके बगल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स है और इसके नीचे मुख्य हैडलैंप क्लस्टर भी दिया गाय है. आइए आपको बीएमडब्ल्यू X7 SUV के बाकी फीचर्स और विशेषता के बारे में बताते हैं.

बीएमडब्ल्यू की डिटेल्स

बीएमडब्ल्यू अपने दोनों अपडेटेड वेरिएंट में 3.0-लीटर, इनलाइन 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन पेश कर रहा है. यह पेट्रोल इंजन 375 bhp,250 आरएमपी और 520 Nm 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम लिए टैप पर एक्सट्रा 48hp और 70Nm का प्रोडक्शन करता है. इस पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 5.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है.

इस बीच, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्निक वाले फेसलिफ्टेड X7 xDrive40d पर डीजल इंजन अब 340hp और 700Nm का प्रोडक्शन करता है. जो कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 75hp और 80Nm ज्यादा है. एसयूवी का डीजल वर्जन 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. बीएमडब्ल्यू ने दोनों इंजनों को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑइल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा है.

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट की विशेषताएं और फीचर्स

ये भी पढ़ें: Driving Tips: मैनुअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा तगड़ा नुकसान, जानें

Exit mobile version