Site icon Bloggistan

BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

BMW Motorrad

BMW S 1000 RR

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार,BMW Motorrad India 10 दिसंबर 2022 को सबसे प्रतीक्षित और रोमांचक मोटरसाइकिल, 2023 एस 1000 आरआर लॉन्च करने वाली हैं. अपकमिंग बाइक को सालाना अपडेट्स के अलावा पहले से बेहतर चेसिस और इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. तो आइए जानते है इसकी विशेषताएं और एडवांस फीचर्स.


BMD Mortorrad: BMW अपनी नई सुपरबाइक 2023 BMW S 1000 RR को अगले महीने 10 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मोटरसाइकिल कार जैसी पावर वाले 999cc इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी. इस इंजन की परफार्मेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर होगी. आपको बता दें कि अपकमिंग बाइक BMW S 1000 RR का अपडेटेड वर्जन होगी. बीएमडब्ल्यू की नई बाइक की कीमत आपको चौंका सकती है, क्योंकि इसके दाम मौजूदा मॉडल के शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 19.75 लाख रुपए से ज्यादा रहने का अनुमान है. इतने में एक चमचमाती Mahindra XUV700 कार घर आ जाएगी.


अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक में नया चेसिस भी दिया गया है. BMW की फ्लैगशिप बाइक में चेसिस के साथ मोटसाइकिल के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. बाइक निर्माता ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के फ्रेम के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. वहीं नई बाइक के व्हीलबेस को थोड़ा लंबा किया गया है, जबकि ट्रेल में भी इजाफा हुआ है. ये सभी बदलाव अपकमिंग बाइक की बेहतर हैंडिंग और स्टेबिलिटी के लिए किए गए हैं.


स्पेसिफिकेशंस:


1. 999cc इनलाइन इंजन 4-सिलेंडर द्वारा संचालित की जायेगी. यह 207 BHP & 113 Nm उत्पन्न करता है.


2. Modified and updated winglets 10 किलो डाउनफोर्स गति का उत्पादन करने में सक्षम हैं.


3. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद हैं.


4. इसके व्हीलबेस की लंबाई 1140mm- 1458mm हैं.


5. इसमें ज्यादा लेटरल फ्लेक्स के साथ फ्रेम स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए है, जिससे ऊबड़-खाबड़ सड़कों को पार करना आसान हो जाता है.


6. स्टीयरिंग रेक कोण को 23.1 से 23.6 डिग्री में बदल दिया गया है जिससे यह आराम से चल सकती है.


7. इसके ट्रिपल क्लैम्प ऑफ़सेट में मामूली कमी आई है.


8. इसके ट्रेल को 94 मिमी से बढ़ाकर 99 मिमी कर दिया गया है.


2023 BMW S 1000 RR: फीचर्स:


बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में 2023 BMW S 1000 RR के यूरोपियन वर्जन की बिक्री करेगी. इसके फीचर्स की बात करें, तो अब इसके मौजूदा ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा स्लाइड कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा. ठीक इसी तरह BMW की नई सुपरबाइक में ब्रेक स्लाइड कंट्रोल फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो ब्रेक लगाने पर पीछे के पहिये को आगे सरकाने के लिए जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े: Scooter Comparison: Honda Activa 6G Vs Honda Activa 7G में कौन है सबसे बेस्ट, जाने पूरी डिटेल

Exit mobile version