Bajaj Pulsar RS 200 : देश में बजाज की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. कम्पनी ने अभी तक कई बेहतरीन बजट से लेकर महंगी गाड़ियों को पेश किया है जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसी में एक नाम Bajaj Pulsar RS 200 का आता है. इस बाइक में 199.5cc का इंजन मिलता है. इसके साथ ही ये 35kmpl का माइलेज भी उपलब्ध कराती है. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं..
वास्तव में देखा जाएं तो मौजूदा समय में पल्सर सेगमेंट की हर गाडियां मार्केट में धूम मचा रही है. खासकर इसकी सबसे अधिक डिमांड युवाओं के बीच है.क्योंकि ये दिखने में ही इतनी खूबसूरत होती है कि युवा मिनटों में अपनी दिल हार बैठते हैं. खैर.. बात करें Bajaj Pulsar RS 200 के कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी कीमत 2.03 लाख रुपए (ऑन रोड) है. ये एक ही वेरिएंट में आती है.
ये भी पढे़ : Suzuki की इस बाइक को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, ₹10 हजार से भी कम में बनाएं अपना, जानें कैसे
Bajaj Pulsar RS 200 : इंजन डिटेल, माइलेज और टॉप स्पीड
Bajaj Pulsar RS 200 में BS6 अपडेटेड 199.5cc, लिक्वड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 24.2bho की पावर और 18.7एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसका मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है और ये 140.8kmph का माइलेज देती है.
इन बाइक्स से होता है मुकाबला
आपको बता दें, भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकालबा Yamaha YZF R15 V3 बाइक से होगा. वहीं, ये तीन रंगों – Burnt Red, Metallic pearl White एंड Pewter Grey में आती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें