Site icon Bloggistan

Bajaj Pulsar N150 : मार्केट में भौकाल मचाने आ गई नई पल्सर बाइक, जानें कीमत और खासियत

Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar N150 : बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar N150 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 1,17,77 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात ये है कि नई बाइक Bajaj Pulsar N160 से मिलती जुलती है. ऐसे में चलिए बाइक में मिलने वाले खासियत के बारे में जानते हैं.

Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 : कैसा है इसका लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पल्सर N 150 का लुक Bajaj Pulsar N160 से मिलती जुलती है. इसके साथ ही बाइक में बजाज पल्सर N 160 के समान फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है. इसमें एक एग्रेसिव एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप का इस्तेमाल किया गया है जो कि पल्सर की पुरानी मॉडल के वुल्फ आई हेडलैंप के विकसित एडिशन जैसा दिखता है.

Bajaj Pulsar N150 : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 149.68सीसी, सिंगल सिलेंडर फाई, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.5पीएस की पावर और 13.5एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने इसमें पुरानी मॉडल की तरह ही 45 से 50 केएमपीएल का माइलेज प्रदान कराया गया है.

ये भी पढे़ : 28 सितंबर को घरेलू बाजार में धूम मचाने आ रही BMW iX1 कार, देगी 440km की रेंज, जानें खासियत

मुश्किल सड़कों पर भी भरेगी उड़ान

आपको बता दें, पल्सर के नई बाइक में पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 240mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम दिया गया है जो मुश्किल भरें सड़कों पर उड़ान भरेगी.

इन रंगों में आयेगी बाइक

आपको बता दें, Bajaj Pulsar N 150 में मौजूदा N 160 के समान फीचर्स दिया गया है.इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट आदि सुविधा दी गई है. ऐसे में यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको ये तीन रंग – Racing Red, Ebony Black and Metallic Pearl White में मिलेगी.

Bajaj Pulsar N160 Vs N150

आपको बता दें,‌ Bajaj Pulsar N 160 में 164.82सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 15.7बीएचपी की पावर और 14.65एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसकी कीमत 1.23 लाख एक्स शोरूम है. जबकि Bajaj Pulsar N 150 में 149.68सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत 1,17,77 रुपए है. खास बात ये है कि दोनों बाइक 3 रंगों में आती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version