Site icon Bloggistan

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport: जानें, आपके लिए कौन सी बाइक है पैसा वसूल,माइलेज और फीचर्स में किसका है रुतबा

bajaj Honda SP 125

bajaj platina 110 vs honda sp 125

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport: अगर आप दोपहिया वाहन लेने की योजना बनाते हैं तो आपके सामने कई सारे सवाल आते है. जिनके जबाव आपको सही से मिल नहीं पाते हैं और आप कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं. मार्केट में सेम फीचर्स के साथ कई बाइक पेश की जाती है. जिनमें कुछ चीजें एक दूसरे से थोड़ी बहुत अलग होती हैं. ऐसे में ग्राहक को समझ नहीं आता कि उसे किस विकल्प के साथ जाना चाहिए. आज हम आपको Bajaj platina 110 vs Tvs Sport के बारे में बताने वाले हैं. इनके फीचर्स के बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही ये भी बताएंगे कि कौन सी आपके लिए परफेक्ट है.

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport इंजन का कंपेरिजन

Bajaj platina 110

Bajaj platina में 115.45 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल के साथ देखने को मिलता है. बाइक का इंजन 7,000 आरपीएम पर 6.33 किलोवॉट की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता के साथ आता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक को एक घंटे में 97 किमी की गति से चलाया जा सकता है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी टीवीएस स्पोर्ट्स की बात करें तो एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन की तकनीक के साथ 109.7 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है. जो कि 7350 आरपीएम पर 6.1 किलोवॉट की शक्ति और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. बाइक स्पीड के मामले में प्लेटिना से 5 किमी कम है. इसे एक घंटे में 90 किमी तक चलाया जा सकता है.

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport के फीचर्स

Tvs Sport

प्लेटिना में फीचर्स के तौर पर बाइक के फ्रंट में 130 एमएम ड्रम/240एमएम का डिस्क ब्रेक दिया जाता है. रियर में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता है. बाइक में ट्यूबलैस टायर प्रदान किए गए हैं. बाइक कंपनी के दावे के अनुसार 70 किमी/प्रति घंटा का माइलेज देती है. जबकि टीवीएस की स्पोर्ट्स भी इतने ही माइलेज के साथ आती है. टीवीएस में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर मिल जाता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी और व्हीलबेस 1236 मिमी के आस पास है.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹11 हजार रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Hyundai Exter कार, शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक जीत लेगा आपका दिल

कीमत

बजाज के द्वारा पेश की जाने वाली प्लेटिना की कीमत 69,216 एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं टीवीएस स्पोर्ट्स की की कीमत 66,499 रुपये से शुरू होती है. आपके डीलरशिप्स के अनुसार ये प्राइस आगे पीछे हो सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version