Automatic Cars : मौजुदा समय में देश में मैनुअल कारों से ज्यादा ऑटोमैटिक कारों की डिमांड बढ़ गई है. ये कारें किफायती होने के साथ साथ भीड़ भाड़ वाले इलाके के लिए बिलकुल परफेक्ट होती है. क्योंकि इसमें मैनुअल कारों की तरह बार बार गियर चेंज करने की झंझट नहीं होती. साथ ही इसे चलाना भी काफी आसान है. हालंकि इसकी कीमत मैनुअल कारों की अपेक्षा थोड़ी अधिक होती है. आज हम आपको इस लेख में देश की कुछ सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताएंगे जिसे आप अपनी विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10 को इसी वर्ष अप्रैल में लॉन्च किया गया है. कम्पनी ने इस कार को छह वेरिएंट में पेश किया है. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, Alto K10 में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 4 पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मौजूद है.वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि दिया गया है. इस ऑटोमैटिक कार में 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 33केएमपीएल का माइलेज ऑफर करती है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए है.
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) एक ऑटोमेटिक कार है जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए हाथ से इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS देखने को मिलता है.
ये भी पढे़ : Tata Nexon : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आज आ रही Tata motors की नई कारें, जानें क्या होगा इसमें खास
Tata Tiago(Automatic Cars)
टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कारों में Tiago की गिनती की जाती है. भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 5.60 लाख रुपए से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 86ps की पावर और 113 एनएम टॉर्क पैदा करता है.इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT से कनेक्ट किया गया है. बता दें, ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है.
Renault KWID (Automatic Cars)
इस लिस्ट में Renault KWID भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक लीटर पेट्रोल में करीब 22 किलो मीटर की दूरी तय करता है. वहीं, इसकी कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें