Site icon Bloggistan

Auto Expo 2023: दुनिया में पहली बार भारत में पेश की जाएगी सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियतें

Liger X

Liger Mobility Self balancing scooter(Image credit-ZigWheels)

Auto Expo 2023: हर किसी की नजरें 12 जनवरी से भारत में होने वाला ऑटो एक्सपो शो पर टिकी हुई हैं. हर साल की तरह इस साल भी किस कंपनी के नए नए मॉडल्स देखने को मिलेंगी.बता दें कि, इस साल एक्सपो में एक कमाल का Electric Scooter पेश होने वाला है जो, इसे दुनिया का पहला ऐसा खास स्कूटर होगा जो सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम से लैस होगी. बता दे कि,मुंबई स्थित लिगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपने इस सेल्फ बैलेसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की घोषणा कर दी है.जो कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस खास टेक्नोलॉजी से लैस यह स्कूटर भारत का पहला स्कूटर होगा साथ ही यह भारतीय लोगों के लिए भी पहला अनुभव होगा.

कैसा होगा इसका डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक के साथ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, मॉर्डन-रेट्रो थीम पर बेस्ड है. जिसमे फ्रंट और बैक में एलईडी लाइटनिंग देखने को मिल सकती है. फ्रंट में व्हील्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है.

फीचर्स

1.रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल कल्सटर दिया गया है.
2.इस स्कूटर में लर्नर मोड,सेल्फ पार्किंग,रिवर्स फंक्शन और एडवांस्ड राइडर सेफ्टी असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
3.कंपनी ने अपने इस पहले स्कूटर में एडवांस्ड वॉइस कमांड फीचर को जोड़ा है.
4.एडवांस्ड वॉइस कमांड फीचर लैस यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर आपकी वॉइस कमांड को सुनेगा साथ ही यह बताए गए डायरेक्शन पर काम भी करेगा.
5.फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: TVS Metro Plus 110 Launch: सस्ते दामों में लॉन्च हुई जबरदस्त माइलेज वाली किफायती बाइक, जानें इसकी खासियत

Exit mobile version