Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. इसमें तमाम कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियों की प्रदर्शन कर रही हैं.इसी क्रम में Lexus RX की 5वीं जनरेशन से पर्दा उठ गया है. कंपनी ने बताया है, कि इसे पूरी तरह रिन्यू करके पेश किया गया है. इसका मकसद कार की एक यूनिक पहचान और स्टाइल तैयार करना है.
इसमें कनेक्टेड फीचर्स और सर्विसेज होंगे मौजूद
भारत और एशिया में पहली बार Lexus RX Car कनेक्टेड फीचर्स और सर्विसेज से लैस होगी.जिसमे ड्राइवर असिस्टेंस के लिए लेटेस्ट Lexus सेफ्टी सिस्टम प्लस 3.0 दिया जायेगा. वहीं इस कार में नई टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिफिकेशन, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में 2023 में Lexus RX में कई सारे इनोवेशन किए जायेंगे.
दो अलग अलग लोगों के लिए हैं यह कार
दो पावरट्रन से लैस यह कार एक ही समय में दो अलग अलग लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. नई Lexus RX में पहली बार RX350h लग्जरी हाइब्रिड पावरट्रेन और RX500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस ग्रेड के साथ होगी.
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: Vayve Mobilty ने भारत की पहली सोलर कार से उठाया पर्दा, मात्र 45 मिनट में होगी चार्ज, देखें डिटेल