Site icon Bloggistan

Auto Expo 2023: साइकिल जैसा दिखने वाली Heybike Tayson की फोल्डिंग ई बाइक हुई पेश,जानिए इसकी मस्त खूबियां

Heybike tyson r-Bike(Source-Heybike)

Heybike tyson r-Bike(Source-Heybike)

Heybike Tyson Show in Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो शो की आगाज हो चुकी है. इसमें एक से बढ़ कर एक वाहनों को पेश किया जा रहा है. इसी क्रम में विभिन्न खूबियों से भरपूर साइकिल जैसा दिखने वाली हेबाइक टायसन को पेश किया गया है. यह भारत की पहली ऐसी ई-बाइक होगी जिसमें 750w की पावरफुल मोटर लगी है. यह ई बाइक सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.तो आइए जानते हैं, साइकिल जैसा दिखने वाला इस ई बाइक की खूबियां…

खासियत

इसमें मोटे मोटे टायर्स होने के कारण यह ई बाइक किसी भी रास्ते में दौड़ेगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत और आकर्षण इसका सिंगल यूनीबॉडी मैग्नीजीअम-अलॉय फ्रेम है जो देखने में बहुत आकर्षक लगती है.खास बात यह है कि इस बाइक को फोल्ड कर आप कही भी ले जा सकते हैं.फोल्ड होने के बाद Heybike tyson का डिमेन्शन 41x23x30 इंचेस रह जाता है.

वजन और पावर

इस बाइक में 48V, 15Ah का बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज के साथ-साथ, 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है इसकी बैटरी को मैग्ना जीअम-अलॉय फ्रेम में फिट है जिसे सामने से देखने पर बैटरी दिखाई ही नहीं देती है.वहीं इसकी वजन 35 किलोग्राम है जो इसमें मौजूद 750-w की हेवी मोटर कपैसिटी के लिए बिलकुल फिट है.

साइकिल की तरह है इसका पैडल


Heybike tyson बाइक सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि इसके फिचर्स भी साइकिल जैसा ही है. इसमें साइकिल की तरह पैडल भी मौजूद है. इसका थ्रोटल अंगूठे की मदद से चलता है. इस बाइक में 7 गेयर्स भी हैं जो फ्लेक्सिबल राइड देने में मदद करते हैं. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 किलो वजन उठाने में सक्षम है. वहीं अलॉय व्हील्स की बात करें तो 20 इंच डाएमीटर वाले 4 इंच मोटे-मोटे टायर खराब से खराब रास्ते पर भी आराम से दौड़ सकते हैं.

फीचर्स और कीमत

Heybike tyson ई-बाइक में आगे पीछे दोनों तरफ लाइट्स लगी हुई हैं.साथ ही इसमें एक key स्टैंड भी लगा है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रन्ट में हाइड्रोलिक फोर्क लगा है और पिछली तरफ भी एक शॉकर है जो फ्रेम के साथ कनेक्ट होता है.इसमें इंस्टॉल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रिक्स के कारण इसे कितने स्पीड में भी बिना खतरा हुए रोका जा सकता हैं. वहीं कंपनी ने इस ई बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाई है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo News: ऑटो एक्सपो की शान बनी ये बाइक,फीचर्स जानकर खरीदने को बेताब हो जायेंगे आप

Exit mobile version