Site icon Bloggistan

Audi Q8 Facelift : ग्राहकों के दिलों में आग लगाने जल्द आ रही नई ऑडी कार, जानें क्या है इसमें खास

Audi Q8 Facelift

Audi Q8 Facelift

Audi Q8 Facelift : भारतीय मार्केट में लग्जरी ब्रांड ऑडी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस कारण कंपनी आय दिन अपनी कोई न कोई मॉडल लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में कम्पनी ने अपनी हाई डिमांडिंग कार Audi Q8 Facelift से पर्दा हटा दिया है. इस कार में जबरदस्त पावर ट्रेन के साथ शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार का लुक भी काफी एग्रेसिव तरीके से डिजाइन किया गया है. वहीं, आने वाली ये कार फॉक्सवैगन MLB Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होंगे.

Audi Q8 Facelift

कैसा होगा इसका डिजाइन

सामने आई तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें सामने की ओर अपडेटेड हैडलाइट, बंपर और ग्रेल क्षेत्र देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एक बड़ी सी ट्रैपेज़ॉइडल इकाई दी गई है. साथ ही इसमें एक बड़ा सा हेडलाइट्स देखने को मिलेगा और लेजर के साथ एचडी मैट्रिक्स एलईडी इकाइयां देखने को मिलेगा. बता दें, हेडलाइट इकाई में डिजिटल डे-टाइम रनिंग लाइट, 24 एलईडी और एक उच्च-शक्ति लेजर डायोड भी दिया गया है.

ये भी पढे़ : ₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर लें जाए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से इसमें एक एप स्टोर मिलता है और इसमें ट्रेंड पार्टी म्यूजिक ऐप्स जैसे – स्पोर्टिफाई, अमेजन म्यूजिक आदि को लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वर्चुअल कॉपीकट, ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, फुल एचडी, ट्विन एमएमआई टचस्क्रीन, एक हेड अप डिस्प्ले, सीट हीटिंग, लेन चार्ज, डिस्टेंस, वेंटिलेशन एंड मैसेजेस, ओल्फ़सेन हाई-फाई सिस्टम, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Audi Q8 Facelift : इंजन

इस नई कार में 3.0लीटर 45TDI V6 डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 231बीएचपी पावर और 500एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें एक और 3.0 लीटर 55 TFSI V6 पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 340hp पॉवर और 500एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटो, क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है.

Audi Q8 Facelift : कीमत

बात करें Audi Q8 Facelift की कीमत के बारे में तो आपको बता दें, फिलहाल इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया गया है. वहीं, भारत में पहले से मौजूद Audi Q8 की कीमत 1.07 से 1.43 करोड़ रुपए है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये अपकमिंग कार मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. बता दें, भारत में ये 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version