Site icon Bloggistan

Audi A3 Launch: नए साल के शुरआत में ही ऑडी A3 ने ली मार्केट में एंट्री, जानें पूरी डिटेल

Audi A3 car ( photo credit- carwale)

Audi A3 car ( photo credit- carwale)

Audi A3 Launch: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अब Auto Expo 2023 की की धमक भी दिखाई देने लगी है. ऐसे में सभी कंपनियां अपने अपने कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं. कुछ कंपनियों ने इवेंट के दौरान लॉन्चिग की तैयारी की है तो, कुछ उससे ठीक पहले ही मार्केट में कदम रख रही हैं. इसी कड़ी में ऑडी इंडिया ने अपनी नई Audi-3 को 2 दिसंबर को लॉन्च के साथ नई साल की शुरुआत की है.


क्या हैं इसकी खासियत

Audi A3 ( photo credit- Carwale)


• ऑडी A3 2023 में कार डिजाइन की एक शानदार पेशकश है साथ ही यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद हैं.
• ऑडी A3 में फ्रंट-व्हील ड्राइव और क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 2.0-लीटर TFSI चार-सिलेंडर इंजन दी गई है.
7-स्पीड एस ट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दी गई है जो आपकी पसंद के फ्रंट-व्हील ड्राइव या सड़कों पर फिसलन होने की स्थिति में सुरक्षा करने के लिए फेमस क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव फैसिलिटी के साथ आती है.
• इसमें स्टैंडर्ड पैनोरमिक सनरूफ की फैसिलिटी दी गई है.
• यह एक स्टैंडर्ड 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है.
• इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ साथ 3डी साउंड के साथ म्यूजिक सिस्टम भी दी गई है.

साल 2022 में ऑडी इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड ग्रोथ


जर्मन लग्जरी ऑटो कंपनी ऑडी ने पिछले साल कई मॉडल मार्केट में पेश किया था जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. बता दे कि, पिछले साल की तुलना में ऑडी ने 27% की वृद्धि की हैं. साथ ही इसने कुल 4,187 वाहनों की बिक्री की है.


इन कारों की वजह से हासिल हुई ये मुकाम


अभी तक ऑडी कंपनी ने Audi Q7, Audi A8L, Audi Q3,Audi A4,Audi A6, Audi Q5, Audi Q8 जैसे कई लोकप्रिय मॉडल्स लॉन्च कर चुकी हैं, शानदार बिक्री की वजह से कंपनी ने आज ये मुकाम हासिल की हैं. बता दें, आरएस और एस परफॉर्मेंस कारों को लेकर 2023 में मांग और ऑर्डर बुक में मजबूती बनी हुई है.


कार की कीमत


ऑडी A3 car की प्राइस 29.21 लाख से शुरू होकर 32.22 लाख तक जाती है. इस कार में दो अलग अलग वेरिएंट मौजूद है जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है. बता दे कि पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 29.21 लाख – 31.21 लाख है वही डीजल वैरिएंट की कीमत 30.21 लाख – 32.22 लाख रुपए तय की गई है.

ये भी पढ़ें: Tata Punch EV: ऑटो कंपनी के मुंह पर ‘Punch’ मारने को तैयार हैं टाटा मोटर्स, जल्द लॉन्च होगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Exit mobile version