Site icon Bloggistan

Ambani Car Collection: बुलट फ्रूफ से लेकर लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं मुकेश अंबानी के गैराज में, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

Ambani Car Collection

Ambani Car Collection (google)

Ambani Car Collection: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को आज कौन नहीं जानता है. रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के सूची में थे. हालांकि अब वो सबसे अमीर की सूची में दूसरे नंबर पर है. मुकेश अंबानी अपने बड़े-बड़े कारोबार के साथ-साथ महंगी गाड़ियों के भी काफी शौक रखते हैं. जब वह सड़कों पर चलते हैं तो उनके साथ उनकी ही गाड़ियों का एक लंबा काफिला चलता है और गाड़ियां ऐसी वैसी नहीं इनकी कीमत करोड़ों में होती है. तो आज हम मुकेश अंबानी की पांच सबसे महंगी गाड़ियों के बारे में जानेंगे जो उनके गैराज में खड़ी है.

Rolls-Royce कलिनन

रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी की सबसे महंगी गाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम रोल्स-रॉयस कलिनन (rolls royce cullinan) का नाम है. जो उनके पास मौजूद सभी गाड़ियों में से बेहद पसंद है, इसकी कीमत की बात करें तो आज के समय में इस गाड़ी को खरीदने के लिए 13 करोड रुपए खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि इस गाड़ी को मुकेश अंबानी ने पिछले साल ही खरीदा था.

ये भी पढ़े: मात्र ₹2 हजार में घर ले जाएं Hero Electric Optima CX स्कूटर, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

मर्सिडीज़ मायबैक बेंज रेंज एस660 गार्ड

मुकेश अंबानी के पास अगली सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में मर्सिडीज़ की मायबैक बेंच 660 गार्ड का नाम शामिल है. इस कार को भी उन्होंने लॉन्चिंग के दौरान ही खरीदा था. जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 10 करोड़ से अधिक की है.

रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे

रिलायंस ग्रुप के प्रमुख और अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे का है, इस गाड़ी को उन्होंने काफी समय पहले ही खरीद लिया था. जिसकी कीमत लगभग 13 करोड रुपए से अधिक है, इस कार को ढेर सारे फीचर्स और इसके शानदार लुक के लिए जाना जाता है.

बीएमडब्ल्यू 760 LI सिक्योरिटी (आर्म्ड)

मुकेश अंबानी की सबसे पसंदीदा गाड़ी सुरक्षा के तौर पर बुलेट प्रूफ कार है. जिसका नाम BMW 760 LI सिक्योरिटी (आर्म्ड) है. यह कार मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए खरीदी गई है जो बुलेट प्रूफ है. इसकी कीमत लगभग 8.50 करोड़ रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version