Site icon Bloggistan

ADMS-TTX : 140Km की रेंज के साथ इस ई बाइक ने मचाया मार्केट में धमाल, लुक देख लड़कियां हुई दीवानी

ADMS-TTX

ADMS-TTX

ADMS-TTX : बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. अगर आप भी इन्हीं समस्या से जूझ रहे हैं और एक बढ़िया रेंज वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी ई बाइक के बारे में बताएंगे जो अपनी शानदार रेंज की वजह से पूरे मार्केट में मशहूर है. जी हां दरअसल हम जिस ई बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम ADMS-TTX है. कंपनी ने इस स्कूटर को शानदार लुक में पेश किया है जिसे देख लड़के छोड़ लड़कियां भी इसकी दीवानी है.

ADMS TTX

ADMS-TTX : मोटर

इस ई बाइक में 40V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. ई बाइक को पावर देने के लिए 250 पावर की मोटर भी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 100 से 140km की दूरी तय करता है. वही इसे चार्ज होने में करीब 4-8 घंटे का वक्त लगता है. कंपनी इसके बैटरी पर 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें : Roadster motorcycles : पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ घर ले जाएं ये रेट्रो बाइक, पड़ोसी देखते ही करेंगे तारीफ

ADMS-TTX : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में भी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही 12 इंच के अलॉय व्हील, सस्पेंशन के लिए हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलती है. इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है.

कीमत

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 1.15 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. अगर आपके पास इतना पैसा नहीं तो है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 4,331 रुपये देना पड़ेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version