लाइफस्टाइलPista Smoothie Recipe:ब्रेकफास्ट में शामिल करें पिस्ता स्मूदी, ऐसे...

Pista Smoothie Recipe:ब्रेकफास्ट में शामिल करें पिस्ता स्मूदी, ऐसे झटपट हो जाती है तैयार

-

होमलाइफस्टाइलPista Smoothie Recipe:ब्रेकफास्ट में शामिल करें पिस्ता स्मूदी, ऐसे झटपट हो जाती है तैयार

Pista Smoothie Recipe:ब्रेकफास्ट में शामिल करें पिस्ता स्मूदी, ऐसे झटपट हो जाती है तैयार

Published Date :

Follow Us On :

Pista Smoothie Recipe:गर्मियों में अक्सर लोग खुद को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तरह के शर्बत, स्मूदी, आईसक्रीम और शेक्स पीना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में कूल और सेहतमंद बनाने के लिए झटपट बनने वाला हेल्दी ड्रिंक यानि पिस्ता स्मूदी रेसिपी की रेसिपी,जो मिनटों में तैयार हो जाती है तो चलिए जानते हैं.

आवश्यक सामग्री

पिस्ता – 1 कटोरी
दूध ठंडा – 2 कप
दही – 1 कप
पालक – 1 कप
केला – 3
शहद – 4 टेबलस्पून

बनाने की विधि (Pista Smoothie Recipe)

पिस्ता स्मूदी बनाने के लिए आप जार में दूध, दही और केले का एक स्मूद पेस्ट बना लें.

इसमें पालक के पत्ते, पिस्ता और शहद या मेप्पल सिरप मिलाएं. इन सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.

तैयार पिस्ता स्मूदी में आईस-क्यूब डालकर पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी

पिस्ता स्मूदी के बेहतरीन फायदे

पिस्ता एक हेल्दी नट है. इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

पिस्ता स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाता है.इससे स्किन सुंदर और निखरी नजर आती है.

पिस्ता स्मूदी में पालक को शामिल करने से इसमें आयरन लेवल काफी बढ़ जाता है. आयरन हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.

इससे एनीमिया की समस्या दूर होती है.पिस्ता में कैलोरी कम मात्रा में होती है.यह आपके वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.

पिस्ता ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, इससे ब्रेन को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.

पिस्ता में कैलोरी कम मात्रा में होती है.यह आपके वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.पिस्ता ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, इससे ब्रेन को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.

पिस्ता स्मूदी में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है, इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं.

पिस्ता स्मूदी पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है.

पिस्ता में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.

पिस्ता स्मूदी पीने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा स्तन कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव

Breast Cancer Remedies: महिलाओं में स्तन की कोशिकाओं में...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you